बेन स्टोक्स ने आईपीएल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- टूर्नामेंट शुरू होता भी है तो...

इंग्‍लैंड के स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स ने इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा सीजन नहीं खेला। वह चोट के कारण बाहर हो गए थे।

By भाषा | Published: May 12, 2021 08:30 PM2021-05-12T20:30:02+5:302021-05-12T20:42:08+5:30

Ben Stokes said I might be back in action in 9 weeks but playing IPL will be difficult as ECB indicated | बेन स्टोक्स ने आईपीएल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- टूर्नामेंट शुरू होता भी है तो...

बेन स्टोक्स। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsबेन स्टोक्स ने आईपीएल 2020 में केवल 8 मुकाबले खेले थे। इसके बाद उंगली में चोट के कारण स्‍टोक्‍स आईपीएल 2021 से भी बाहर हो गए।आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।

इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स ने संकेत दिया है कि निलंबित आईपीएल के बाकी मैच अगर होते हैं तो फिट होने पर भी वह नहीं खेल सकेंगे । स्टोक्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिये पहला मैच खेलते समय ऊंगली में फ्रेक्चर हुआ था । इसके बाद वह बाकी मैच नहीं खेल सके थे । 

आईपीएल बायो बबल में कोरोना संक्रमण आने के बाद से लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई । इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने कहा है कि लीग बहाल होने पर उनके शीर्ष क्रिकेटर नहीं खेल सकेंगे । स्टोक्स ने ‘डेली मिरर’ के लिये अपने कॉलम में लिखा ,‘‘ हमें नहीं पता कि टूर्नामेंट फिर शुरू होगा या नहीं लेकिन जैसा कि ईसीबी ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिये खेलना मुश्किल होगा ।’’ 

उन्होंने यकीन जताया कि वह अगले सत्र में खेल सकेंगे । स्टोक्स ने कहा कि चोट लगने के बाद वह शुरू में काफी दुखी थे लेकिन बाद में उन्होंने आपरेशन कराने का फैसला लिया । उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं पता कि कब मैदान पर लौट सकूंगा लेकिन लगता है कि नौ सप्ताह और लग जायेंगे ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ राजस्थान रॉयल्स से विदा लेना मुश्किल था क्योंकि मैं इतनी जल्दी विदाई नहीं चाहता था । लेकिन उसके बाद लीग ही स्थगित हो गई और अब वापिस आ गए । भारत इस कठिन समय से निपटने की कोशिश में जुटा है ।’’ 

Open in app