आईपीएल फिर टला, तो क्या धोनी को मिल पाएगा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका? मोहम्मद कैफ ने दी अपनी राय

Kaif on Dhoni future: आईपीएल 2020 के एक बार फिर से टलने के बाद मोम्मद कैफ ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी के टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अपनी राय दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 16, 2020 12:10 PM2020-04-16T12:10:22+5:302020-04-16T12:10:22+5:30

Will MS Dhoni play T20 World Cup? Mohammad Kaif gives his opinion | आईपीएल फिर टला, तो क्या धोनी को मिल पाएगा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका? मोहम्मद कैफ ने दी अपनी राय

कैफ ने कहा कि धोनी एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और टी20 वर्ल्ड कप खेलने के हैं हकदार (AFP)

googleNewsNext
Highlightsधोनी एक चैंपियन खिलाड़ी हैं, लोगों को पिछले 10-15 सालों में धोनी का रिकॉर्ड देखना चाहिए: कैफआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 स्थगित होने से जिस स्टार क्रिकेटर को सबसे बड़ा झटका लगा है, वह हैं एमएस धोनी। इस टी20 लीग के प्रदर्शन से ही धोनी की टीम इंडिया में वापसी की राह तय होनी थी। ऐसे में अब ये सवाल फिर से उठ खड़ा हुआ है कि क्या ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल पाएगा?

इस सवाल के जवाब में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा कि अभी धोनी में काफी क्रिकेट बाकी है, ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप की रेस से बाहर करना अनुचित होगा। 

क्या धोनी खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? कैफ ने दिया जवाब, 

कैफ ने एएनआई से कहा, देखिए, 'लोगों की नजरें इस बात पर होंगी कि धोनी आईपीएल में कैसा खेलेंगे और फिर टी20 वर्ल्ड कप की बात होगी। लेकिन मेरा नजरिया अलग है। मैं धोनी को उनकी आईपीएल फॉर्म से नहीं आंकता। वह एक महान बल्लेबाज हैं और अब वह फिट हैं। वह आईपीएल खेलना चाहते हैं, कप्तानी करना चाहते हैं और अपनी योग्यता दिखाना चाहते हैं। उनकी जीत की मानसिकता है और उन्हें पता है कि दबाव में मैच कैसे जीते जाते हैं।'

कैफ ने कहा, 'इसलिए उन्हें रेस से बाहर करना अनुचित होगा। धोनी में अभी काफी क्रिेकेट बचा है और जब कोई खिलाड़ी इतने लंबे समय तक खेलता है तो उसके करियर में उतार-चढ़ाव होते हैं। केवल धोनी ही नहीं, ये हर क्रिकेटर के साथ होता है।' 

धोनी भारत के लिए आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेले थे। भारत न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। धोनी 49वें ओवर में 50 रन बनाकर आउट हुए और भारत 240 रन का लक्ष्य हासिल करने में असफल रहा।

धोनी के सेमीफाइनल मैच नहीं जिता पाने के बावजूद कैफ ने उन्हें चैंपियन करार दिया।

कैफ ने कहा, 'वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का जो मैच हम हारे, हर कोई उम्मीद कर रहा था कि धोनी वह जीतें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद से लोगों ने सोचा कि धोनी को वहां (टीम में) नहीं होना चाहिए। लेकिन मेरे लिए, धोनी एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। लोगों को पिछले 10-15 सालों में धोनी का रिकॉर्ड देखना चाहिए। देखिए, वर्तमान फॉर्म महत्वपूर्ण है लेकिन उनकी फॉर्म इतनी भी खराब नहीं थी कि आप उन्हें खारिज कर दें।'

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 ऑस्ट्रेलिाय में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाना है।

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए देश में 3 मई तक घोषित लॉकडाउन की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित कर दिया है। कैफ ने आईपीएल टालने के फैसले को सही बताते हुए कहा कि जीवन किसी भी समय खेल से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Open in app