...तो इस वजह से वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स ने इंग्लैंड दौरे से कर दिया इनकार

आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 25 सदस्यीय कैरेबियाई टीम अगले मंगलवार को इंग्लैंड पहुंचेगी लेकिन...

By भाषा | Published: June 5, 2020 02:44 PM2020-06-05T14:44:43+5:302020-06-05T14:44:43+5:30

Why West Indies trio pulled out of England tour | ...तो इस वजह से वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स ने इंग्लैंड दौरे से कर दिया इनकार

...तो इस वजह से वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स ने इंग्लैंड दौरे से कर दिया इनकार

googleNewsNext
Highlights8 जुलाई से शुरू होगी इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज।डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेतमेयर और कीमो पॉल का इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने खुलासा किया कि डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेतमेयर और कीमो पॉल ने अपने परिवार की चिंता के कारण कोविड-19 महामारी के बीच इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार किया। ये तीनों सभी प्रारूपों के लिये केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं, लेकिन इन्होंने अगले महीने होने वाली श्रृंखला के लिये इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया।

ग्रेव ने कहा कि वह इसके पीछे का कारण समझ सकते हैं और उन्हें उनसे सहानुभूति है। ग्रेव ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘कीमो पॉल अपने पूरे बड़े परिवार का अकेला कमाने वाला है। वह सचमुच काफी चिंतित था कि अगर उसे कुछ हो गया तो उसका परिवार कैसे चलेगा।’’

पॉल ने बोर्ड को ईमेल लिखकर दौरे से हटने के अपने फैसले का कारण बताया। ग्रेव ने कहा, ‘‘उसने बताया कि उसके लिये यह फैसला कितना कठिन था और वह वेस्टइंडीज के लिये खेलना कितना पसंद करता है लेकिन परिवार के साथ मश्विरे के बाद उसे नहीं लगता कि वह उन्हें छोड़ कर जा सकता है इसलिये वह इस दौरे पर नहीं जाना चाहता।’’

ब्रावो भी ब्रिटेन में हालात से चिंतित थे, जहां 2.70 लाख मामले सामने आ चुके हैं और वह अपने परिवार को छोड़कर नहीं जाना चाहते। ग्रेव ने कहा, ‘‘उसने भी अपने फैसले पर काफी पछतावा जताया क्योंकि उसके लिये वेस्टइंडीज के लिये खेलना सम्मान की बात है।’’

Open in app