रवि शास्त्री के बयान पर भड़के राहुल द्रविड़, सर्वश्रेष्ठ टीम के बारे में कही ये बड़ी बात

राहुल द्रविड़ ने रवि शास्त्री के इंग्लैंड दौरे पर 'सर्वश्रेष्ठ टीम' संबंधी बयान पर कहा कि उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि कौन सर्वश्रेष्ठ है और कौन नहीं।

By भाषा | Published: September 21, 2018 06:44 PM2018-09-21T18:44:34+5:302018-09-21T18:44:34+5:30

Whole thing was bit blown out of proportion, says Rahul Dravid on Ravi Shastri's 'best travelling team' remark | रवि शास्त्री के बयान पर भड़के राहुल द्रविड़, सर्वश्रेष्ठ टीम के बारे में कही ये बड़ी बात

रवि शास्त्री के बयान पर भड़के राहुल द्रविड़, सर्वश्रेष्ठ टीम के बारे में कही ये बड़ी बात

googleNewsNext

नई दिल्ली, 21 सितंबर। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच रवि शास्त्री के इंग्लैंड दौरे पर 'सर्वश्रेष्ठ टीम' संबंधी बयान पर शुक्रवार को कहा कि उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि कौन सर्वश्रेष्ठ है और कौन नहीं, क्योंकि अभी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि टीम ने उससे क्या सीख ली और आगे कैसे बढ़ना है।

भारतीय टीम को हाल के इंग्लैंड दौरे में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1—4 से करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन शास्त्री ने इस बीच यह कहकर नई बहस छेड़ दी थी कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम पिछले 15—20 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ टीम है। सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनके इस बयान की आलोचना की थी।

भारत ने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट श्रृंखला 2007 में जीती थी और तब द्रविड़ कप्तान थे और उनका मानना है कि शास्त्री के बयान को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर दिया गया।

द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस पूरी बात को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर दिया गया और शास्त्री क्या सोचते हैं और क्या नहीं इस पर टिप्पणी करने में मेरी दिलचस्पी नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि हमने इन सब चीजों से क्या सीख ली है और अगली बार दौरा करने के लिये हमें क्या करना चाहिए।'

अपने जमाने के इस दिग्गज बल्लेबाज ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, 'कौन सर्वश्रेष्ठ है और कौन नहीं ये मेरे लिए मायने नहीं रखता है। मैं इस तरह से नहीं सोचता क्योंकि सारी चीजों को बहुत बढ़ा चढ़ाकर पेश कर दिया गया। मेरे लिये महत्वपूर्ण यह है कि हमने इस सबसे सबक सीखा है और अगली बार इंग्लैंड दौरे पर हम क्या बेहतर कर सकते हैं।' 

द्रविड़ ने हालांकि स्वीकार किया कि भारतीय टीम विशेषकर गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा है लेकिन मौकों का फायदा नहीं उठा पाने के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा, 'हमें तीन या चार साल में एक बार इंग्लैंड दौरा करने का मौका मिलता है और खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को भी निराशा होती है क्योंकि कोई नहीं जानता कि अगले चार वर्षों में क्या होगा। इस बार वास्तव में हमारी टीम अच्छी थी। हमारा गेंदबाजी आक्रमण बेजोड़ था।'
द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि टीम को भी अहसास होगा कि उसके पास मौके थे। निश्चित तौर पर इस श्रृंखला के कुछ सकारात्मक पहलू भी रहे। हमारी गेंदबाजी और हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा रहा, विशेषकर हमारी कैचिंग बहुत अच्छी थी, लेकिन जैसे मैंने पहले कहा कि हमारे पास मौके थे लेकिन इस बार हम उनका फायदा नहीं उठा पाये। हमें चार साल में इंग्लैंड दौरे का मौका मिलता है तो इस लिहाज से यह निराशाजनक है।' 

भारत के 2011 दौरे में द्रविड़ अकेले बल्लेबाज थे जिन्होंने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि इस बार कोहली को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज जूझते रहे। 

द्रविड़ ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इंग्लैंड में परिस्थितियां बल्लेबाजों के लिये आसान नहीं होती हैं। दोनों टीमों के बल्लेबाजों को ही संघर्ष करना पड़ा। अगर विराट कोहली को छोड़ दिया जाए तो यह दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिये आसान श्रृंखला नहीं रही। मैं इंग्लैंड में खेला हूं और वहां परिस्थितियां कड़ी होती हैं लेकिन जरूरत इसकी है कि हमें ऐसा क्या करना चाहिए जिससे हम इस तरह की परिस्थितियों में जितना संभव हो सके बेहतर खेल सकें।' 

पूर्व भारतीय कप्तान ने इसके साथ ही वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे एशिया कप में पाकिस्तान पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के प्रति भी आगाह किया क्योंकि अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। 

द्रविड़ ने कहा, 'वास्तव में टूर्नामेंट में पूरा ध्यान पाकिस्तान पर केंद्रित किया जा रहा है लेकिन अन्य टीमें भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बांग्लादेश अच्छा खेल रहा है। उसने श्रीलंका को आसानी से हराया। अफगानिस्तान ने दिखाया कि उसकी टीम बहुत मजबूत है। हमें केवल पाकिस्तान पर ध्यान नहीं देना चाहिए। हमें अन्य टीमों से भी सतर्क रहने की जरूरत है।' भारत ने पाकिस्तान को पिछले मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इन दोनों टीमों को रविवार को सुपर फोर में फिर एक दूसरे का सामना करना है।

Open in app