सचिन और कोहली में कौन है बेहतर? वसीम जाफर ने मजेदार मीम शेयर करते हुए दिया जवाब

Wasim Jaffer: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक फैन द्वारा सचिन और कोहली में से बेहतर बल्लेबाज चुनने का जवाब देते हुए ट्विटर पर एक मजेदार मीम शेयर किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 29, 2020 01:14 PM2020-03-29T13:14:49+5:302020-03-29T13:14:49+5:30

Who is better Sachin Tendulkar or Virat Kohli, Wasim Jaffer gives hilarious reply | सचिन और कोहली में कौन है बेहतर? वसीम जाफर ने मजेदार मीम शेयर करते हुए दिया जवाब

सचिन और कोहली में कौन है बेहतर? वसीम जाफर ने दिया मजेदार जवाब

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड है दर्जविराट कोहली अब तक 43 वनडे और 27 टेस्ट समेत बना चुके हैं 70 इंटरनेशनल शतक

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक फैन द्वारा क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली में से किसी एक को चुनने के जवाब में मजेदार जवाब दिया। जाफर से ये सवाल ट्विटर पर हुए #AskWasim सवाल-जवाब सेशन के दौरान पूछा गया।

जाफर ने सचिन और कोहली को लेकर पूछे गए इस सवाल के जवाब में एक चर्चित बॉलीवुड फिल्म का मीम शेयर करते हुए फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी। जब एक फैन ने जाफर से सचिन और कोहली में से एक को चुनने को कहा, तो इसके जवाब में उन्होंने एक मीम शेयर करते हुए लिखा, 'दंगे करवाएंगे क्या आप?'  

उन्होंने आगे लिखा, 'गंभीरता से कहूं, अलग युग। दोनों अलग युग के महान हैं।'

सचिन को क्रिकेट के इतिहास में महानतम बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है। उनके नाम टेस्ट औऱ वनडे में सर्वाधिक रन और शतक का रिकॉर्ड है और साथ ही वह 100 इंटरनेशल शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

वहीं कोहली को उनके निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन और बड़ी पारियां खेलने की क्षमता के कारण सचिन का आधुनिक वर्जन माना जाता है। वनडे के नंबर एक बल्लेबाज कोहली ने सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और अभी भी उनमें कई सालों की क्रिकेट बची है।'

विराट कोहली की कप्तानी में नई ऊंचाइयां छूने वाली टीम इंडिया को हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस पर निराशा जताते हुए जाफर ने हाल ही में इंडिया टुडे से कहा था, 'मैं खुद न्यूजीलैंड दौरे से बहुत निराश था। भारत ने टी20 सीरीज 5-0 से जीती, लेकिन वनडे औऱ टेस्ट दोनों में एकतरफा शिकस्त मिली।' 

जाफर ने कहा, 'टीम हर विभाग में बहुत मजबूत है और इसीलीए मैं और निराश हुआ था।' 

Open in app