Shikhar Dhawan Birthday: धवन ने जब टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

शिखर धवन ने यह कमाल चंडीगढ़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2013 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में किया था।

By विनीत कुमार | Published: December 5, 2018 07:33 AM2018-12-05T07:33:59+5:302018-12-05T07:33:59+5:30

when shikhar dhawan hits fastest test century on debut in 2013 vs australia | Shikhar Dhawan Birthday: धवन ने जब टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

शिखर धवन (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsशिखर धवन ने टेस्ट डेब्यू में मचाया था धमालऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में केवल 85 गेंदों पर जड़ा शतक

नई दिल्ली: फैंस के बीच 'गब्बर' के नाम से मशहूर और सीमित ओवरों की क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेमाजों में से एक शिखर धवन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। धवन का जन्म 5 दिसंबर, 1985 को दिल्ली में हुआ और वे आज सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत के सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक हैं। 

धवन भारत के लिए 34 टेस्ट भी खेल चुके हैं लेकिन टेस्ट टीम में उनकी जगह को लेकर हमेशा कई तरह की बातें होती रहती हैं। यही नहीं, धवन कई बार टेस्ट टीम में अंदर-बाहर भी होते रहे हैं। धवन भले ही टेस्ट टीम में कभी अपनी जगह पक्की नहीं करा पाए हैं लेकिन उनके नाम इस फॉर्मेट में एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे अब भी कोई नहीं तोड़ सका है।

डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

धवन ने यह कमाल चंडीगढ़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2013 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में किया था। यह धवन का पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच था। भारत इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका था। तीसरे मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 408 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 499 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

इस मैच में धवन और मुरली विजय भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे और दोनों ने पहले विकेट के लिए 289 रन जोड़ दिये। धवन ने 174 गेंदों पर 187 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 33 चौके और 2 छक्के लगाये। धवन ने इस मैच में केवल 85 गेंदों पर शतक जड़ा और टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये। 

मुरली विजय ने भी इस पहली पारी में 153 रन बनाये। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 223 रनों पर सिमट गया और भारत को 133 रनों का आसान लक्ष्य मिला। भारत ने चार विकेट गंवाकर ये लक्ष्य हासिल किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती।

डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

1. शिखर धवन, भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (85 गेंद)
2. ड्वायन स्मिथ, वेस्टइंडीज Vs दक्षिण अफ्रीका (93 गेंद)
3. पृथ्वी शॉ, भारत Vs वेस्टइंडीज (99 गेंद)
4. मैट प्रायर, इंग्लैंड Vs वेस्टइंडीज (105 गेंद)
5. अबुल हसन, बांग्लादेश Vs वेस्टइंडीज (106 गेंद)

Open in app