जब हार से खीझ उठा पाकिस्तानी फैन, इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर कर दिया हमला

ये वाकया है साल 2001 में खेली गई नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मैच का है, जिसमें पाकिस्तान को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 8, 2020 02:50 PM2020-05-08T14:50:49+5:302020-05-08T14:50:49+5:30

When full beer can hit Michael Bevan face during the presentation ceremony, Australia vs Pakistan, NetWets Trophy 2001 Final | जब हार से खीझ उठा पाकिस्तानी फैन, इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर कर दिया हमला

जब हार से खीझ उठा पाकिस्तानी फैन, इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर कर दिया हमला

googleNewsNext
Highlights8 मई 1970 को हुआ माइकल बेवन का जन्म।अपने वक्त में कहलाते थे बेस्ट फिनिशर।साल 2001 में नेटवेस्ट सीरीज के दौरान दर्शक ने किया अटैक।

अपने जमाने में दुनिया का बेस्ट फिनिशर कहलाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल बेवन का जन्म 8 मई 1970 को हुआ था। अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से शोहरत हासिल करने वाले बेवन पर एक बार फैन ने बीयर कैन से हमला कर दिया था, जिसमें वह घायल होने से बाल-बाल बचे।

ये वाकया है साल 2001 में खेली गई नेटवेस्ट सीरीज का। लॉर्ड्स में खेले गए इस फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.3 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। ग्लेन मैक्कग्रा ने 2 शिकार किए, जबकि कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज 30 रन तक ना बना सका।

आसान टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 78 रन के स्कोर पर मार्क वॉ (36) के रूप में पहला और इकलौता झटका लगा। इसके बाद एडम गिलक्रिस्ट (76) ने रिकी पोंटिंग (35) के साथ मिलकर 26.3 ओवर में ही टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी।

प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान हार से गुस्साए एक फैन ने बीयर से भरा एक कैन बालकनी में मौजूद केन माइकल बेवन की ओर फेंका। ये सीधा उनके गाल पर लगा। पास में मौजूद रिकी पोंटिंग ने उस केन को उठाया और बेवन से पूछा कि क्या वो ठीक हैं। बेवन भी इससे चौंक गए और अपने गाल को सहलाने लगे। पाकिस्तानी टीम भी वहीं मौजूद थी और उनके खिलाड़ी भी इस घटना से हैरान थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम उसी वक्त ड्रेसिंग रूम वापस लौट गई।

देश के लिए तीन विश्व कप (1996, 1999 और 2003) में हिस्सा ले चुके बेवन ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने में अपना योगदान दिया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1994 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया था। 

बेवन के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने 18 टेस्ट की 30 पारियों में 6 अर्धशतक की मदद से 785 रन बनाए। वहीं 232 वनडे मैचों में उन्होंने 53.58 की औसत से 6912 रन ठोके। इस दौरान बेवन ने 6 शतक और 46 अर्धशतक जड़े। बेवन ने वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 1997 में नाबाद 108 रन की पारी खेली थी।

Open in app