विंडीज ओपनर ने लगातार चौथी वनडे पारी में शतक जड़ रचा इतिहास, विव रिचर्ड्स, लारा को भी पीछे छोड़ा

Shai Hope: वेस्टइंडीज के ओपनर शाई होप ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई अपनी 109 रन की दमदार पारी की मदद से दो नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, जानिए कौन से

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 8, 2019 11:38 AM2019-05-08T11:38:42+5:302019-05-08T11:40:27+5:30

West Indies vs Bangladesh: Shai Hope becomes first opener to score four consecutive centuries in ODIs | विंडीज ओपनर ने लगातार चौथी वनडे पारी में शतक जड़ रचा इतिहास, विव रिचर्ड्स, लारा को भी पीछे छोड़ा

शाई होप बने वनडे में लगातार चार शतक लगाने वाले पहले ओपनर

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज के शाई होप लगातार चार वनडे पारियों में शतक लगाने वाले बने पहले ओपनरट्राई सीरीज में लगातार दो शतक लगाने से पहले होप ने 2018 में भी लगातार दो पारियों में शतक जड़ थेहोप वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए

वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज शाई होप ने बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज में अपनी टीम की 5 विकेट से हार के बावजूद मंगलवार को खेले गए वनडे मैच में एक नया इतिहास रच दिया।

इस सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 170 रन की जोरदार पारी खेलने के बाद होप ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस शतक के साथ ही  होप ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया।

शाई होपवनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर लगातार चार पारियों में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इस सीरीज में दो शतकों से पहले होप ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ ही 108 और 146 रन की नाबाद पारियां खेली थीं। 

शाई होप की ओपनर के तौर पर पिछली चार वनडे पारियां

109 vs बांग्लादेश, 2019
170 vs आयरलैंड, 2019
108* vs बांग्लादेश, 2018
146* vs बांग्लादेश, 2018

ये शाई होप का छठा वनडे शतक और आठ पारियों में चौथा शतक है। अपनी शतकीय पारी के दौरान होप वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने 47वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल करते हुए विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 48 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे किए थे। महान विंडीज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 54 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

वेस्टइंडीज के लिए सबसे कम पारियों में 2000 वनडे रन

47 शाई होप*
48 विव रिचर्ड्स 
49 ग्रॉडर्न ग्रीनिज
54 ब्रायन लारा
56 क्रिस गेल 

होप के शतक के बावजूद हारा वेस्टइंडीज

होप ने बांग्लादेश के खिलाफ 132 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 109 रन की दमदार पारी खेली, जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन बनाए। लेकिन तमीम इकबाल, सौम्य सरकार (73) और शाकिब अल हसन (61) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से बांग्लादेश ने जीत का लक्ष्य 45 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 264 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। 

मशरफे मुर्तजा और तमीम इकबाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने मंगलवार को डबलिन में खेले गए ट्राई सीरीज के मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। विंडीज टीम शाई होप (109) के शतक की मदद से एक समय 41 ओवर में 205/2 का स्कोर बना चुकी थी और मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा (49/3) की शानदार गेंदबाजी के आगे विंडीज टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन का स्कोर ही बना पाई। 

Open in app