मिशेल स्टार्क का पंच, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हरा टी-20 का बदला लिया, 123 रन पर समेटकर 133 रन से जीते

West Indies vs Australia: वर्षा से प्रभावित मैच में 49 ओवर में 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने आठवें ओवर में 27 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 21, 2021 03:57 PM2021-07-21T15:57:17+5:302021-07-21T16:02:21+5:30

West Indies vs Australia Mitchell Starc's Five-Wicket Haul winning by 133 runs after being bundled out for 123 runs | मिशेल स्टार्क का पंच, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हरा टी-20 का बदला लिया, 123 रन पर समेटकर 133 रन से जीते

मिशेल स्टार्क के 48 रन पर पांच झटके।

googleNewsNext
Highlights68 रन जोड़कर टीम को उसके न्यूनतम स्कोर पर सिमटने से बचाया।पूरी टीम हालांकि 26.2 ओवर में ही पवेलियन लौट गई।आरोन फिंच के बाहर होने के कारण कैरी पहली बार कप्तानी कर रहे थे।

West Indies vs Australia: मिशेल स्टार्क के 48 रन पर पांच और जोश हेजलवुड के 11 रन पर तीन विकेट की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 123 रन पर समेटकर 133 रन से जीत दर्ज की।

वर्षा से प्रभावित मैच में 49 ओवर में 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने आठवें ओवर में 27 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन कप्तान कीरोन पोलार्ड (56) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा अल्जारी जोसेफ (17) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को उसके न्यूनतम स्कोर पर सिमटने से बचाया।

पूरी टीम हालांकि 26.2 ओवर में ही पवेलियन लौट गई। इससे पहले आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान एलेक्स कैरी ने 67 रन की पारी खेलने के अलावा एश्टन टर्नर (49) के साथ पांचवें विकेट के लिए 104 रन जोड़े जिससे टीम 49 ओवर में नौ विकेट पर 252 रन बनाने में सफल रही। घुटने की चोट के कारण आरोन फिंच के बाहर होने के कारण कैरी पहली बार कप्तानी कर रहे थे।

लेग स्पिनर हेडन वाल्श ने करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए। उन्होंने 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। एविन लुईस ने पारी की पहली ही गेंद पर स्टार्क को वापस कैच थमाया। स्टार्क ने अपने अगले ओवर में जेसन मोहम्मद (02) को बोल्ड किया।

हेजलवुड ने शिमरोन हेटमायर (11) का गेंद पर कैच लपका, जबकि स्टार्क ने निकोलस पूरन (00) को पगबाधा किया। हेजलवुड ने छठे ओवर में डेरेन ब्रावो (02) को पगबाधा करके वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 23 रन किया। इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद जेसन होल्डर (00) को भी पवेलियन भेजा। पोलार्ड और जोसेफ ने विकेटों पर पतन पर विराम लगाया लेकिन टीम को बड़ी हार से नहीं बचा पाए। 

Open in app