इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो पहनेंगे कैरेबियाई क्रिकेटर

अमेरिका में पुलिस कस्टडी में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे विश्व में नस्लवाद का जमकर विरोध हो रहा है...

By भाषा | Published: June 29, 2020 11:46 AM2020-06-29T11:46:01+5:302020-06-29T15:16:41+5:30

West Indies players to wear ‘Black Lives Matter’ logo during Test series against England | इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो पहनेंगे कैरेबियाई क्रिकेटर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो पहनेंगे कैरेबियाई क्रिकेटर

googleNewsNext

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर खेलों में नस्लवाद के विरोधस्वरूप ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो अपनी शर्टके कॉलर पर पहनेंगे। अमेरिकी अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद इस मसले पर खुलकर बोलने वाले कप्तान जैसन होल्डर ने एक बार फिर एक बयान में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि एकजुटतजा दिखाना और जागरूकता पैदा करने में मदद करना हमारा फर्ज है।’’ 

आईसीसी से स्वीकृत लोगो को एलिशा होसाना ने डिजाइन किया है। इस महीने की शुरूआत में प्रीमियर लीग में सभी 20 क्लबों के खिलाड़ियों ने अपनी शर्ट पर यह लोगो पहना था। होल्डर के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा, ‘‘यह खेलों के इतिहास में और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिये अहम क्षण है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां विजडन ट्राफी जीतने आये हैं लेकिन दुनिया में जो रहा है, उससे भी वाकिफ हैं और इंसाफ तथा समानता के लिये लड़ेंगे। युवा खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में हमें वेस्टइंडीज क्रिकेट के समृद्ध इतिहास की जानकारी है और हमें पता है कि आने वाली नस्ल के लिये हम उस विरासत के वाहक हैं।’’ 

उनका मानना है कि नस्लवाद के मामले में भी डोपिंग और भ्रष्टाचार की तरह कार्रवाई की जानी चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह लोगो पहनने का फैसला हलके में नहीं लिया। हमें पता है कि चमड़ी के रंग परटथ्प्पणी करने पर कैसा लगता है। समानता और एकता जरूरी है। जब तक वह नहीं होगी, हम चुप नहीं बैठ सकते।’’

Open in app