आर्थिक संकट से जूझ रहा वेस्टइंडीज क्रिकेट, संकट से उबरने के लिए जल्द होगी कटौती शुरू

रिकी स्केरिट ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में लेखा और वित्तीय प्रबंधन सलाहकार फर्म पीकेएफ की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद एक समिति का गठन किया गया है...

By भाषा | Published: May 16, 2020 05:59 PM2020-05-16T17:59:08+5:302020-05-16T18:05:55+5:30

West Indies cricket in ‘ICU’ due to pandemic, says chief Ricky Skerritt | आर्थिक संकट से जूझ रहा वेस्टइंडीज क्रिकेट, संकट से उबरने के लिए जल्द होगी कटौती शुरू

आर्थिक संकट से जूझ रहा वेस्टइंडीज क्रिकेट, संकट से उबरने के लिए जल्द होगी कटौती शुरू

googleNewsNext

क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रमुख रिकी स्केरिट ने कहा है कि पहले ही से उनका बीमार क्रिकेट संघ कोरोना वायरस महामारी के कारण ‘आईसीयू’ में चला गया है और इस आर्थिक संकट से उबरने के लिये उन्हें काफी कटौतियां करनी होंगी। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट समेत सारे खेल बंद हैं। 

स्केरिट ने ‘गार्डियन मीडिया स्पोटर्स’ को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘इस संकट ने पहले ही से आर्थिक संकट में चल रहे हमारे क्रिकेट बोर्ड को आईसीयू में डाल दिया है। यह ऐसा ही है कि आप डॉक्टर के पास इलाज के लिये गए और वह दवा देने की वाला था कि आपको दिल का दौरा पड़ गया।’’

स्केरिट ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में लेखा और वित्तीय प्रबंधन सलाहकार फर्म पीकेएफ की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति दौरे और श्रृंखलायें रद्द होने के आर्थिक प्रभावों का आकलन करके अपनी रिपोर्ट देगी जो 27 मई को बोर्ड की अगली बैठक में पेश की जायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें खर्च कम करने के लिये उपाय करने होंगे।’’

Open in app