Ind vs Ban: तीसरे टी20 में भारत की इस कमजोरी पर टारगेट करेगी बांग्लादेशी टीम, कोच ने किया खुलासा

By भाषा | Published: November 9, 2019 07:04 PM2019-11-09T19:04:03+5:302019-11-09T19:04:03+5:30

We will target India's inexperienced bowling attack, says Bangladesh coach Russell Domingo | Ind vs Ban: तीसरे टी20 में भारत की इस कमजोरी पर टारगेट करेगी बांग्लादेशी टीम, कोच ने किया खुलासा

Ind vs Ban: तीसरे टी20 में भारत की इस कमजोरी पर टारगेट करेगी बांग्लादेशी टीम, कोच ने किया खुलासा

googleNewsNext
Highlightsभारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है।बांग्लादेश ने भारत को पहले टी20 में 7 विकेट से हराकर बढ़त बनाई थी।भारत ने राजकोट टी20 में 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी कर ली।

नागपुर, नौ नवंबर। बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम रविवार को टी20 श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में भारत के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण का फायदा उठाकर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम अभी चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बिना ही खेल रही है, जिससे तीन मैचों की श्रृंखला में गेंदबाजी की जिम्मेदारी खलील अहमद, दीपक चहर और वाशिंगटन सुंदर के कंधों पर है।

डोमिंगो ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह किसी से छिपा नहीं है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण कम अनुभवी है। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और अपनी रणनीति पर कायम रहते हैं तो हम उनके गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में ला सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, उनकी टीम अच्छी है, लेकिन हम यह भी सोचते हैं कि अगर हम अपनी काबिलियत के हिसाब से बल्लेबाजी करेंगे तो हम उनके गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में ला देंगे।’’ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम दोनों मैचों में विजेता रही है जिससे टास की भूमिका काफी अहम हो जाती है।

डोमिंगो ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ओस मैचों को प्रभावित कर रही है। टास की भूमिका अहम होगी, दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही दोनों टीमों ने जीत हासिल की। लेकिन अगर पिछले मैच में हम 180-190 रन बना लेते तो हम खुद को बेहतर मौका दे सकते थे। लेकिन यह कोई बहाना नहीं है।’’

Open in app