BCCI की पाकिस्तान पर बैन की अपील पर ICC अध्यक्ष शशांक मनोहर का जवाब, दिया ये बयान

ICC Chairman Shashank Manohar: आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने बीसीसीआई द्वारा वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर जताई गई चिंता पर जवाब दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 23, 2019 06:06 PM2019-02-23T18:06:03+5:302019-02-23T18:11:24+5:30

We will show the BCCI all the security plans for world cup, says ICC Chairman Shashank Manohar | BCCI की पाकिस्तान पर बैन की अपील पर ICC अध्यक्ष शशांक मनोहर का जवाब, दिया ये बयान

आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने दिया बीसीसीआई के खत का जवाब

googleNewsNext

आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने शनिवार को बीसीसीआई द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति और आतंक का समर्थन करने वाले देशों से संबंध तोड़ने के बारे में लिखे खत का जवाब दिया है। 

शशांक मनोहर ने कहा है कि सुरक्षा हमेशा से आईसीसी की प्रमुख प्राथमिकता रही है और बोर्ड वर्ल्ड कप के लिए अपना सिक्योरिटी प्लान बीसीसीआई को 2 मार्च से दुबई में शुरू होने वाली बैठक में दिखाएगी।

मनोहर ने कहा, 'मुझे बीसीसीआई का खत प्राप्त हुआ है। सुरक्षा हमेशा से आईसीसी की प्रमुख प्राथमिकता रहा है और रहेगा। जब 2 मार्च को दुबई में आईसीसी की बैठक होगी तो हम बीसीसीआई को वर्ल्ड कप के लिए बनाया गई सुरक्षा योजना दिखाएंगे। वे वर्ल्ड कप के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था से खुद को संतुष्ट कर सकते हैं। हर बोर्ड ऐसा करने का हकदार है।'

शशांक मनोहर ने कहा, 'जहां तक अन्य मुद्दों (पाक पर बैन) की बात है, मैं बीसीसीआई के खत को और उसमें उठाए गए मुद्दों को, आईसीसी बोर्ड सदस्यों के सामने रखूंगा।' 

बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी ने आईसीसी को लिखे खत में पुलवामा आतंकी हमले के बाद वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी और आतंक पैदा करने वाले देश से क्रिकेट रिश्ते तोड़ने की अपील की थी। 

सीओए ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर हुई बैठक के बाद कहा था, 'हम आईसीसी को दो चिंतायें बतायेंगे। हम विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों की और अधिक सुरक्षा के बारे में कहेंगे और क्रिकेट खेलने वाले देशों से कहेंगे कि ऐसे देश से रिश्ते तोड़ दें जो आंतक का गढ़ हो।'

सीओए ने इस बैठक के बाद कहा कि 16 जून को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है और इस मुद्दे पर बीसीसीआई सरकार के साथ सलाह के बाद उसके फैसले के अनुसार कदम उठाएगी। 

Open in app