न्यूजीलैंड मस्जिद हमले पर बांग्लादेशी टीम मैनेजर का बयान, 'हम सच में खुशकिस्मत थे'

Christchurch mosque shooting: बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के मैनेजर खालिद मसूद ने कहा है कि वे काफी खुशकिस्मत रहे कि इस हमले से बच निकले, इस हमले में कम से कम 49 लोग मारे गए हैं

By भाषा | Published: March 15, 2019 06:56 PM2019-03-15T18:56:09+5:302019-03-15T18:56:09+5:30

We were really lucky, says Bangladesh Manager Khaled Mashud on Christchurch mosque shooting | न्यूजीलैंड मस्जिद हमले पर बांग्लादेशी टीम मैनेजर का बयान, 'हम सच में खुशकिस्मत थे'

बांग्लादेशी टीम न्यूजीलैंड मस्जिद हमले में बाल-बाल बची

googleNewsNext

क्राइस्टचर्च, 15 मार्च: न्यूजीलैंड में हुए आतंकवादी हमले में बाल बाल बचे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैनेजर खालिद मसूद ने कहा कि वे काफी खुशकिस्मत रहे क्योंकि अगर तीन चार मिनट पहले पहुंचे होते तो मस्जिद के भीतर होते । बांग्लादेश को शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट खेलना था।

उस समय टीम मस्जिद की ओर जा रही थी जो उन दो जगहों में से एक थी जहां हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 49 लोग मारे गए। दौरा अब रद्द कर दिया गया है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मसहूद ने कहा,  'मैं यही कहूंगा कि हम सच में खुशकिस्मत थे। यदि हम तीन या चार मिनट पहले पहुंचे होते तो हम मस्जिद के भीतर होते। यह बड़ा हादसा हो जाता।'

उन्होंने कहा, 'हम शुक्रगुजार है कि हम फायरिंग में नहीं फंसे लेकिन हमने जो देखा वह किसी फिल्म के मंजर जैसा था। हमने मस्जिद से लहुलुहान लोगों को बाहर निकलते देखा।' उन्होंने कहा, 'आठ दस मिनट तक तो हम बस के भीतर ही सिर झुकाकर बैठे रहे।' बस में टीम के 17 सदस्य थे जबकि लिटन दास, नईम हासम और स्पिन गेंदबाजी कोच भारत के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी होटल में ही थे। मसहूद ने कहा, 'यह ऐसी घटना थी जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता था । हम खुशकिस्मत हें कि हम बस में थे। सौम्या सरकार भी वहां थे। हम मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे।' 

उन्होंने कहा, 'दो ही खिलाड़ी होटल में थे और बाकी सभी मस्जिद जा रहे थे। हम मस्जिद के बेहद करीब थे और बस से देख सकते थे। हम मस्जिद से 50 गज की दूरी पर थे।'

Open in app