वीवीएस लक्ष्मण का खुलासा, 'हम चाहते थे कोहली से मतभेद के बावजूद कोच बने रह अनिल कुंबले'

VVS Laxman: पूर्व स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि कप्तान कोहली के साथ मतेभेदों के बावजूद वह चाहते थे कि अनिल कुंबले कोच बने रहें

By भाषा | Published: December 21, 2018 06:46 PM2018-12-21T18:46:37+5:302018-12-21T18:47:07+5:30

We wanted Anil Kumble to continue despite his fallout with Virat Kohli, says VVS Laxman | वीवीएस लक्ष्मण का खुलासा, 'हम चाहते थे कोहली से मतभेद के बावजूद कोच बने रह अनिल कुंबले'

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि सीएसी कुंबले को कोच पद पर बरकरार रखना चाहती थी

googleNewsNext

विशाखापत्तनम, 21 दिसंबर: बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य और महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा कि उनकी समिति चाहती थी कि अनिल कुंबले भारत के कोच बने रहे लेकिन पिछले साल कप्तान विराट कोहली से मतभेद के बाद पूर्व कप्तान पद पर बने रहना नहीं चाहते थे। 

पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान के घटनाक्रम को याद करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि उस प्रकरण ने सब कुछ बदमजा कर दिया था।

उन्होंने 'इंडिया टुडे साउथ कांक्लेव' में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोहली ने सीमा पार की है। सीएसी को लगता था कि कुंबले को पद पर बने रहना चाहिये लेकिन उन्हें लगा कि पद छोड़ना ही सही फैसला है। इस प्रकरण से सब कुछ बदमजा हो गया था।' 

क्रिकेट सलाहकार समिति में लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली थे जिन्होंने 2016 में कुंबले को कोच चुना। कुंबले और कोहली के बीच मतभेद सार्वजनिक होने के बाद कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

लक्ष्मण ने कहा, 'मुझे यह खराब लगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वह गलत कारणों से सुर्खियों में थे। सीएसी अनिल को पद पर बने रहते देखना चाहती थी लेकिन पूरा प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण था।'

उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि सीएसी विवाद सलाहकार नहीं है। हमारा काम सर्वश्रेष्ठ को चुनना है। हमने विस्तृत प्रक्रिया से यह किया लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि विराट कोहली ओर अनिल कुंबले मिलकर काम नहीं कर सके।'

Open in app