IPL की इस टीम से मिला Katrina Kaif को 'खेलने' का ऑफर! दिया ये रोचक जवाब

Katrina Kaif: बॉलीवुड की फेमस ऐक्ट्रेस कैटरीना कैफ का क्रिकेट खेलने वाला वीडियो वायरल होने के बाद आईपीएल की टीम से खेलने का ऑफर मिला है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 24, 2019 12:08 PM2019-01-24T12:08:01+5:302019-01-24T12:41:13+5:30

We should hire you, says Kings XI Punjab co-owner Preity Zinta to Katrina Kaif | IPL की इस टीम से मिला Katrina Kaif को 'खेलने' का ऑफर! दिया ये रोचक जवाब

कैटरीना कैफ ने शेयर किया था क्रिकेट खेलने का वीडियो (Instagram)

googleNewsNext

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने खुद के क्रिकेट खेलने का वीडियो मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' के सेट पर क्रिकेट के शानदार शॉट्स खेलने वाले कटरीना के इस वीडियो ने फैंस को हैरान कर दिया था। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना ने अनुष्का शर्मा से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से वर्ल्ड 2019 से पहले उनके बारे में बात करने का अनुरोध भी किया था।

अब कैटरीना को मिला आईपीएल टीम से खेलने का ऑफर!

ने अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस ऐक्ट्रेस को आईपीएल में खेलने का निमंत्रण मिल गया है। कैटरीना को ये ऑफर और किसी ने नहीं बल्कि फेमस बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने दिया है। 

प्रीति जिंटा ने कैटरीना के क्रिकेट खेलने वाले वायरल वीडियो पर इंस्टाग्राम पर कमेंट किया है, वाउ बेब, वी शुड हायर यू ('शानदार, हमें तुम्हें अपनी टीम में शामिल कर लेना चाहिए') इस पर कैटरीना ने भी कमेंट किया है, 'हां प्रीति ऐसा करो, कम ऑन मुझे खेलने दो।'

इससे पहले कैटरीना कैफ ने मंगलवार को भारत फिल्म के सेट से अपने क्रिकेट खेलने का वीडियो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा था, 'पैक के बाद, भारत के सेट्स से, वर्ल्ड कप पास है, अनुष्का शर्मा शायग आप टीम के कप्तान से मेरे लिए कुछ शब्द कह सकती हैं। मेरे स्विंग में कुछ सुधार की जरूरत है, लेकिन कुल मिलाकर खराब ऑलराउंडर नहीं हूं।' 

आईपीएल 2019 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में नीलामी के दौरान कई स्टार खिलाड़ियों को मौके दिए। इस सीजन के लिए उन्होंने मोइजेज हेनरिक्स, सैम कर्रन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान और निकोलस पूरन को खरीदा। साथ ही पंजाब ने रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी अपनी टीम में 8.40 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में शामिल किया।

23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 12वें सीजन में रविचंद्रन अश्विन लगातार दूसरे सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करते नजर आएंगे।

Open in app