एमएस धोनी के फैन हुए माइकल हसी, कहा, 'आशा करता हूं वह 10 साल और खेलते रहें'

MS Dhoni, Michael Hussey: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने एमएस धोनी के शांत स्वभाव और दमदार कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा वह चाहते हैं कि ये स्टार बल्लेबाज 10 साल और खेले

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 1, 2020 12:10 PM2020-07-01T12:10:07+5:302020-07-01T12:10:36+5:30

We hope MS Dhoni keeps playing for another 10 years, Says Michael Hussey | एमएस धोनी के फैन हुए माइकल हसी, कहा, 'आशा करता हूं वह 10 साल और खेलते रहें'

माइक हसी ने एमएस धोनी की बैटिंग और कप्तानी की तारीफ की (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsवह सीएकसके और भारत के लिए अविश्वनीय व्यक्ति और खिलाड़ी रहे हैं: माइकल हसी हम आशा करते हैं कि वह अगले 10 साल और खेलते रहें: हसी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज माइकल हसी ने एमएस धोनी का जितना लंबे तक वह चाहें तब तक खेलने के लिए समर्थन किया है। हसी ने कहा कि वह चाहते हैं कि ये वर्ल्ड चैंपियन कप्तान अगले 10 सालों तक और खेलें। 

हसी ने कहा कि वह धोनी को कप्तान के रूप में पसंद करते हैं और अक्सर जिस तरह सीएके कप्तान के तौर पर वह मैदान के अंदर और बाहर खुद को संभालते हैं उससे वह अचंभित रहे हैं। क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में शुमार धोनी के शांत स्वभाव की हसी ने तारीफ की।

धोनी पिछले साल जुलाई में भारत के वर्ल्ड कप 2019 से बाहर होने के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर जारी अटकलों के बावजूद खामोशी बनाए रखी है। सीएसके के कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में अपने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथियों के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे लेकिन ये टी20 लीग कोरोना की वजह से अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गई।

माइकल हसी ने कहा, 'काश धोनी 10 साल और खेलते'

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हसी ने सोनी टेन पिट स्टॉप में कहा, 'वह सीएकसके और भारत के लिए अविश्वनीय व्यक्ति और खिलाड़ी रहे हैं। हम आशा करते हैं कि वह अगले 10 साल और खेलते रहें लेकिन मुझे पक्का यकीन नहीं है कि हम ऐसा होते देख पाएंगे। उम्मीद है कि वह जितना लंबे समय तक खेल सकें खेलें।' 

हसी ने कहा, 'मैं एमएस को एक कप्तान के रूप में पसंद करता हूं। वह कितने शांत हैं अपने खिलाड़ियों का कितना समर्थन करते हैं उनमें कितना भरोसा दिखाते हैं मुझे वह पसंद है। जाहिर है कि वह सामरिक दृष्टिकोण से बहुत ही दक्ष हैं। कुछ फैसले जो वह करते हैं... आप हैरान रह जाते हैं कि वह इससे कहां जा रहे हैं लेकिन शानदार बात ये है कि अक्सर सही साबित होता और उनके लिए अच्छा परिणाम लेकर आता है।'

हसी ने साथ ही धोनी के साथ बैटिंग को याद करते हुए कहा, 'साथ ही मुश्किल रन चेज में धोनी के साथ बैटिंग करना और ये देखना शानदार होता है कि वह कितने शानदार और संतुलित हैं। वह हमेशा आखिरी ओवर तक मैदान में टिकना चाहते हैं।'

Open in app