ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने खोला राज, बताया 'भारत के खिलाफ नहीं कर पाए किस हथियार का प्रभावी उपयोग

Tim Paine: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने आगामी टेस्ट सीरीज में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बाउंसर हमलों के लिए चेतावनी दी है, जताया भारत के खिलाफ सीरीज से जुड़ा एक अफसोस

By भाषा | Published: January 23, 2019 05:51 PM2019-01-23T17:51:20+5:302019-01-23T17:51:20+5:30

We could not utilise bouncers against India, says Australian Captain Tim Paine | ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने खोला राज, बताया 'भारत के खिलाफ नहीं कर पाए किस हथियार का प्रभावी उपयोग

भारत के खिलाफ बाउंसरों का प्रभावी इस्तेमाल नहीं किया: टिम पेन

googleNewsNext

ब्रिस्बेन, 23 जनवरी: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा कि उनके तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में बाउंसर का प्रभावी उपयोग नहीं कर पाये और श्रीलंका को आगाह किया उसके बल्लेबाज यहां शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट में शॉर्ट पिच गेंदों से निबटने के लिये तैयार रहें। 

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया अपने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स के साथ उतरा था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के लिये उनकी एक नहीं चली। इसके उलट भारतीय तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। 

यही नहीं ये तीनों तेज गेंदबाज चार मैचों में एक भी खिलाड़ी को पगबाधा आउट नहीं कर पाये। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। पेन ने कहा, 'भारत ने वास्तव में शानदार बल्लेबाजी की। उपमहाद्वीप के खिलाड़ी जब विकेट अच्छा होता है तो वे अपने स्टंप पर की गयी गेंदों को खेलना पसंद करते हैं और जब वे फॉर्म में होते हैं तो वे चूकते नहीं हैं।' 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उनके तेज गेंदबाजों को गाबा की पिच पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।  उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि वे स्टंप को निशाना बनाकर गेंदबाजी करें और इस बारे में बात भी की गयी लेकिन मुझे यह भी लगता है कि उस सीरीज में हम बाउंसर का अधिक उपयोग नहीं कर पाये जितना कि हम चाहते थे।'

Open in app