इंग्लैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बयान, 'गाली नहीं देंगे, लेकिन मैदान में खामोश भी नहीं रहेंगे'

Tim Paine: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम इंग्लैंड दौरे पर चुप नहीं रहेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 7, 2018 01:20 PM2018-06-07T13:20:52+5:302018-06-07T13:20:52+5:30

We are not going to be silent in England, says Australia captain Tim Paine | इंग्लैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बयान, 'गाली नहीं देंगे, लेकिन मैदान में खामोश भी नहीं रहेंगे'

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन

googleNewsNext

लंदन, 07 जून: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम टिम पेन के नेतृत्व में 13 जून से इंग्लैंड दौरे पर 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, जो क्रिकेट जगत को हिलाकर रख देने वाले बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली सीरीज है। इस सीरीज से पहले टिम पेन ने कहा है कि हम भले ही मैदान में विपक्षी टीम को गाली न दें लेकिन हम खामोश नहीं रहेंगे। 

बॉल टैम्परिंग विवाद की वजह से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन और ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने के बैन के बाद टिम पेन को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

इस दौरे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान पेन और नए कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि वे 'गाली' और 'हंसी-ठिठोली' का अंतर समझते हैं। पेन ने कहा, हम मैदान में ज्यादा सम्मानपूर्वक तरीके से पेश आना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि हम जिस प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से खेलते हैं उसमें बदलाव करने वाले हैं।'

पेन ने कहा, 'हम मैदान पर निश्चित तौर पर चुप नहीं रहने वाले हैं, हम बोलेंगे...लेकिन इसका तरीका सम्मानजनक होगा। हमें पता है कि क्या सही है और क्या गलत है।'

डेरेन लेहमेन की जगह ऑस्ट्रेलिया के नए कोच बने जस्टिन लैंगर ने कहा, 'हम मैदान पर और मैदान के बाहर अच्छा व्यवहार करते हैं लेकिन फिर भी हमें गाली देने वाले ऑस्ट्रेलियाई कहा जाता है। ऐसा पिछले 30 सालों से हो रहा है।'

उन्होंने कहा, 'इसे हंसी-मजाक कहिए या स्लेजिंग। हर कोई स्लेजिंग के बारे में बात करता है लेकिन गाली और हंसी-ठिठोली में फर्क होता है। और गाली अच्छी चीज नहीं है। गाली के लिए कहीं भी कोई जगह नहीं है लेकिन हंसी-ठिठोली या जिसे हम स्लेजिंग कहते हैं उसके लिए काफी जगह है। ये खेल के मजेदार हिस्सा है, असली हिस्सा है।'

ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड दौरे पर 13 जून से 24 जून तक पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इसके बाद वह 27 जून को एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेलेगी।

Open in app