आमिर सोहेल पर भड़के वसीम अकरम, कहा, 'मुझे रिटायर हुए 17 साल हो गए, पर कुछ लोग चर्चा में बने रहने को करते हैं मेरे नाम का इस्तेमाल'

Wasim Akram: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने आमिर सोहेल के उस कमेंट पर नाराजगी जताई है जिसमें उन्होंने 1992 के बाद से वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने के लिए इस महान गेंदबाज को जिम्मेदार ठहराया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 8, 2020 09:14 AM2020-05-08T09:14:06+5:302020-05-08T09:14:06+5:30

Wasim Akram slams Aamir Sohail comment, says Sad that people still use my name to promote themselves | आमिर सोहेल पर भड़के वसीम अकरम, कहा, 'मुझे रिटायर हुए 17 साल हो गए, पर कुछ लोग चर्चा में बने रहने को करते हैं मेरे नाम का इस्तेमाल'

वसीम अकरम ने कहा कि कुछ लोग चर्चा में बने रहने के लिए करते हैं उनके नाम का इस्तेमाल (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsवसीम अकरम का सबसे बड़ा योगदान ये सुनिश्चित करना था कि पाकिस्तान 92 के बाद कभी वर्ल्ड कप न जीते: आमिर सोहेलमैं भी इन लोगों के बारे में नकारात्मक टिप्पणियां कर सकता हूं लेकिन इससे क्या हासिल होगा: वसीम अकरम

महान पाकिस्तानी गेंदबाज कप्तान वसीम अकरम ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल के संदर्भ में कहा कि कुछ लोग अब भी चर्चा में बने रहने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, आमिर सोहेल ने पाकिस्तान के 1992 के बाद से वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने के लिए अकरम को जिम्मेदार ठहराया था। 

पीटीआई ने एक वेब शो के हवाले से बताया कि अकरम ने कहा, 'मैं जब भी अपने बारे में ऐसी नकारात्मक बातें सुनता हूं तो मुझे बहुत दुख होता है कि मुझे रिटायर हुए 17 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी कुछ लोग चर्चा में बने रहने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।'

आमिर सोहेल की टिप्पणी पर भड़के वसीम अकरम

वसीम ने कहा कि वह खुद भी दूसरों के बारे में कई निगेटिव चीजें कह सकते हैं लेकिन वह खुद को ऐसा करने से रोकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं भी इन लोगों के बारे में नकारात्मक टिप्पणियां कर सकता हूं लेकिन इससे क्या हासिल होगा। इसलिए मैं चुप रहा। मैं केवल लोगों से इतने सालों में और रिटायरमेंट के 17 साल बाद भी मिले प्यार और सम्मान के बारे में सोचता हूं।'

सोहेल ने ठहराया था अकरम को 1992 के बाद पाकिस्तान के वर्ल्ड कप ना जीत पाने का जिम्मेदार

पाकिस्तान के कप्तान रह चुके आमिर सोहेल ने दावा किया कि अकरम का 1996 और 1999 वर्ल्ड कप में कप्तान और फिर 2003 वर्ल्ड कप में सीनियर खिलाड़ी के तौर पर काम ये सुनिश्चित करना था कि पाकिस्तान कभी भी 1992 वर्ल्ड कप जीत की सफलता दोहरा न सके। 

सोहेल ने द डॉन से कहा, 'ये बहुत आसान है। 1992 के वर्ल्ड कप को एक तरफ रख दीजिए, 1996 के वर्ल्ड कप के बारे में बात कीजिए। 1995 में रमीज राजा कप्तान थे। उसके पहले सलीम मलिक कप्तान थे, वह बहुत कामयाब थे और अगर वह एक साल और कप्तानी करते तो वसीम टीम का नेतृत्व नहीं कर रहे होते।' 

सोहेल ने कहा, 'अगर आप देखें कि 2003 तक क्या हुआ, हर वर्ल्ड कप के पहले कप्तान को हटाकर वसीम अकमर को उस भूमिका में रखने का चलना सा रहा... देखिए पाकिस्तान क्रिकेट के लिए वसीम अकरम का सबसे बड़ा योगदान ये सुनिश्चित करना था कि पाकिस्तान 92 के बाद कभी वर्ल्ड कप न जीते।'

90 के दशक के मैच फिक्सिंग आरोपों और जस्टिस कय्यूम की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज अताउर रहमान और पूर्व पीसीबी प्रमुख खालिद महमूद और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) तौकीर जिया ने भी वसीम अकरम के नाम का जिक्र किया। 

Open in app