वकार यूनिस ने ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद किया सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान, उनके अकाउंट से अश्लील वीडियो हुआ था लाइक

Waqar Younis: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटक वकार यूनिस ने हैकर द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से अश्लील वीडियो लाइक किए जाने के बाद सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान कर दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 30, 2020 07:20 AM2020-05-30T07:20:24+5:302020-05-30T07:20:24+5:30

Waqar Younis Quits Social Media After his Twitter account is hacked | वकार यूनिस ने ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद किया सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान, उनके अकाउंट से अश्लील वीडियो हुआ था लाइक

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस ने अकउंट हैक होने के बाद किया सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान (File Phoro)

googleNewsNext

पूर्व पाकिस्तान कप्तान वकार यूनिस ने ट्विटर पर जारी एक वीडियो के जरिए अब सोशल मीडिया का इस्तेमान नहीं करने का ऐलान किया। वकार यूनिस ने इस वीडियो संदेश में कहा कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया और एक अश्लील वीडियो को लाइक कर दिया, जिसने उन्हें और उनके परिवार को प्रभावित किया है।

यूनिस ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब हैकर ने उनके अकाउंट से ऐसी चीज की हो। यूनिस ने कहा, आज मुझे गहरे पश्चाताप के साथ कहना पड़ रहा है कि जब मैं सुबह सोकर उठा तो किसी ने मेरा ट्विटर हैक कर लिया और एक अश्लील वीडियो मेरे अकाउंट से लाइक कर दिया था।

वकार यूनिस ने वीडियो संदेश के जरिए किया सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान

वकार का बयान उनके अकाउंट से एक अश्लील वीडियो लाइक किए जाने के बाद उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड होने और फैंस द्वारा उनकी आलोचना के बाद आया है।

वकार ने कहा कि इस घटना के बाद सोशल मीडिया के प्रति उनकी अवधारणा बदल गई है। वकार ने कहा, 'यह मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए एक शर्मनाक, खेदजनक और दर्दनाक बात है। मैं सोचता था कि सोशल मीडिया आपके प्रियजनों और लोगों के साथ बातचीत करने का एक मंच है, लेकिन दुर्भाग्य से यह पहली बार नहीं है जब इस व्यक्ति ने ऐसा किया है (मेरा खाता हैक किया है) और ऐसा लग रहा है कि वह नहीं रुकेगा इसलिए मैंने आज से सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है।'

48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी और कहा कि वह फिर से सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

वकार ने कहा, 'मेरे लिए, मेरा परिवार अधिक महत्वपूर्ण है और आप मुझे आज के बाद सोशल मीडिया पर नहीं देखेंगे। अगर कोई इससे आहत होता है तो मुझे खेद है।'

Open in app