वीवीएस लक्ष्मण ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर, नहीं लिया कोहली-धोनी या सचिन का नाम

वीवीएस लक्ष्मण ने अपने 'वेरी-वेरी स्पेशल स्टोरीज' में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर के नाम का खुलासा किया है।

By सुमित राय | Published: November 19, 2019 11:25 AM2019-11-19T11:25:41+5:302019-11-19T11:25:41+5:30

VVS Laxman names Anil Kumble as India’s biggest match-winner he played with | वीवीएस लक्ष्मण ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर, नहीं लिया कोहली-धोनी या सचिन का नाम

कुंबले ने कहा मेरे प्यारे दोस्त अनिल कुंबले भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं।

googleNewsNext
Highlightsलक्ष्मण ने टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर का नाम बताते हुए अनिल कुंबले का नाम लिया है।लक्ष्मण ने अपने 'वेरी-वेरी स्पेशल स्टोरीज' में कुंबले को भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बताया।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएल लक्ष्मण अपने करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग के अलावा एमएस धोनी के साथ भी खेल चुके हैं, लेकिन उनकी नजर में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर नहीं हैं।

वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर का नाम बताते हुए पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम लिया है। लक्ष्मण ने अपने 'वेरी-वेरी स्पेशल स्टोरीज' में अनिल कुंबले को भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बताया, जिनके साथ उन्होंने खेला था। उन्होंने कहा, 'मेरे प्यारे दोस्त अनिल कुंबले भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। सबसे बड़े मैच विनर जिनके साथ मैं खेला।'

शो के दौरान लक्ष्मण ने अनिल कुंबले के साथ खेले अपने पहले मैच के बारे में भी बात की। लक्ष्मण ने कहा, 'मैं 1995 में चैलेंजर्स ट्रॉफी के दौरान अनिल कुंबले के साथ खेला, लेकिन वह मैच मेरे लिए बुरा था। मैं कभी नहीं भूल सकता जब कुंबले की गेंद मेरे पैड पर आकर लगी। कुंबले की गेंद हवा में काफी तेज थी और बल्ला नीचे आने से पहले ही गेंद मेरे पैड पर लग गई।'

इस मैच के बारे में अनिल कुंबले ने कहा, 'मैंने तुम्हारे (लक्ष्मण) बारे में सुना हुआ था। मुझे पता था कि तुम बैकफुट प्लेयर हो। मैं इसी तरह बल्लेबाजों को आउट करता था। मैं उस दिन भाग्यशाली था। मुझे याद है कि मैच के बाद मैंने कहा था कि बैकफुट पर मत खेला करो।'

Open in app