वाइफ संग वीरेंद्र सहवाग ने फोटो की शेयर, कहा- पत्नी अपनी गलती पर पति को...

अपने करियर में सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले। एकदिवसीय मुकाबलों में सहवाग ने 15 शतक लगाए, जबकि टेस्ट में 8586 रन और वनडे में 8273 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 21, 2019 06:11 PM2019-08-21T18:11:27+5:302019-08-21T18:11:27+5:30

Virender Sehwag's share Pic With Wife, His Caption goes viral | वाइफ संग वीरेंद्र सहवाग ने फोटो की शेयर, कहा- पत्नी अपनी गलती पर पति को...

वाइफ संग वीरेंद्र सहवाग ने फोटो की शेयर, कहा- पत्नी अपनी गलती पर पति को...

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने चुटीले अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी पत्नी आरती के साथ नजर आ रहे हैं।

सहवाग ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- "अच्छी पत्नी अपनी गलती होने के बावजूद हमेशा ही पति को माफ कर देती है।"

अपने मजेदार ट्वीट से सहवाग लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं। वह 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से कमेंटेटर के रूप में सक्रिय हैं। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली मौजूदा भारतीय चयन समिति में पांच चयनकर्ता प्रसाद, देवांग गांधी, शरणदीप सिंह, जतिन परांजपे और गगन खोड़ा हैं। ये सभी भारतीय टीम में रह चुके हैं लेकिन कोई विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं रहा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहवाग ने कुल 17253 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक बनाने रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सहवाग ने 394 रन बनाए। सहवाग ने टेस्ट में 40 विकेट और वनडे में 96 विकेट लिए थे।

Open in app