रामायण के इस पात्र से मिली वीरेंद्र सहवाग को विस्फोटक बल्लेबाजी की प्रेरणा, खुद किया खुलासा

विस्फोटक शैली के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ऐसी प्रेरणा मिली कहां से मिली, इसका अब उन्‍होंने खुलासा कर दिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 13, 2020 09:09 AM2020-04-13T09:09:13+5:302020-04-13T09:21:04+5:30

Virender Sehwag shares angad pic, So here is where i took my batting inspiration from | रामायण के इस पात्र से मिली वीरेंद्र सहवाग को विस्फोटक बल्लेबाजी की प्रेरणा, खुद किया खुलासा

रामायण के इस पात्र से मिली वीरेंद्र सहवाग को विस्फोटक बल्लेबाजी की प्रेरणा, खुद किया खुलासा

googleNewsNext
Highlightsविस्फोटक शैली के बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग।अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले।टेस्ट फॉर्मेट में 2 बार तिहरा शतक ठोक चुके सहवाग।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने प्रेरणास्त्रोत का खुलासा किया है। उनके मुताबिक रामायण के एक पात्र से उन्हें बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करने की प्रेरणा मिली है।

हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अंगद की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें अंगद रावण की सभा के बीच जमीन पर अपना पैर जमा देते हैं। वहां मौजूद कोई भी अगंद के पैर को हिला तक नहीं पाता। सहवाग भी अपने क्रिकेट करियर में बहुत ही कम फुटवर्क का इस्तेमाल करते थे और खड़ खड़े ही गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा देते थे।

सहवाग ने ट्वीट किया, "मैंने यहां से अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली थी... पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है... अंगद जी रॉक्स।

अपने करियर में सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले। एकदिवसीय मुकाबलों में सहवाग ने 15 शतक लगाए, जबकि टेस्ट में 8586 रन और वनडे में 8273 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे 3 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 

वनडे में सहवाग का सर्वोच्च स्कोर 219 रन रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहवाग ने कुल 17253 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक बनाने रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सहवाग ने 394 रन बनाए। सहवाग ने टेस्ट में 40 विकेट और वनडे में 96 विकेट लिए थे।

Open in app