तमीम इकबाल ने कोहली से पूछा, 'ईद के लिए क्या संदेश देंगे विराट भाई', भारतीय कप्तान ने दिया खूबसूरत पैगाम

Virat Kohli: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के स्टार ओपनर तमीम इकबाल के साथ फेसबुक पर एक लाइव सेशन के दौरान ईद के लिए लोगों को नाम दिया खूबसूरत पैगाम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 20, 2020 02:22 PM2020-05-20T14:22:40+5:302020-05-20T15:43:33+5:30

Virat Kohli wishes on Eid with a Beautiful Message | तमीम इकबाल ने कोहली से पूछा, 'ईद के लिए क्या संदेश देंगे विराट भाई', भारतीय कप्तान ने दिया खूबसूरत पैगाम

विराट कोहली ने तमीम इकबाल के साथ बातचीत के दौरान ईद के लिए दिया खूबसूरत पैगाम (AFP)

googleNewsNext
Highlightsमैं उम्मीद करता हूं कि सभी चुनौतियों के बावजूद हर कोई ईद मुस्कुराहट के साथ मना सके: विराट कोहलीहर कोई है इस समय समान स्तर पर है, हर कोई कोरोना संकट के खिलाफ लड़ रहा है: कोहली

कोरोना लॉकडाउन की वजह से फैंस दुनिया भर के स्टार क्रिकेटरों के बीच सोशल मीडिया पर हो रही बातचीत से उनके बारे में कोई रोचक जानकारियां पता चल रही हैं। दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में शुमार विराट कोहली ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और सोशल मीडिया पर कई क्रिकेटरों से बात की। 

हाल ही में विराट कोहली और फिर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के स्टार ओपनर तमीम इकबाल के साथ फेसबुक पर एक लाइव सेशन में हिस्सा लिया। 

विराट कोहली ने खास अंदाज में कहा 'हैपी ईद'

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बातचीत के दौरान तमीम ने भारतीय कप्तान से पूछा, 'क्या आप बांग्लादेश के लोगों को ईद के मौके पर शुभकामनाएं देना चाहेंगे विराट भाई।' इस बार ईद उल फितर शनिवार (23) मई और 24 मई (रविवार) को मनाई जाएगी।

कोहली ने कहा कि वह उम्मीद जताते हैं कि ईद के दौरान हर किसी को परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिले। कोहली ने कहा, 'मैं सभी को ईद की शुभकामनाएं देना चाहूंगा। हर कोई अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहा है और हमें इसका लुत्फ उठाना होगा। जिस समय से हम गुजर रहे हैं वह अपने परिवार के साथ बिताया यादगार वक्त होना चाहिए। साथ ही मैं उम्मीद करता हूं कि सभी चुनौतियों के बावजूद हर कोई ईद मुस्कुराहट के साथ मना सके।'

कोहली ने अपने फैंस से इस समय एकजुट होने की अपील भी की क्योंकि पूरी दुनिया घातक कोरोना वायरस महामारी से निपट रही है-जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों की जान ली है।

कोहली ने उम्मीद जताई, कोरोना संकट जल्द होगा खत्म

विराट ने कहा, 'उम्मीद है कि चीजें ठीक हो जाएंगी। जाहिर है, हम सभी मिलकर प्रार्थना करेंगे। मुझे नहीं लगता कि यह ऐसा समय है जहां हम एक-दूसरे को अलग तरह से देखते हैं और कहते हैं कि 'यह वहां हो रहा है, या वहां वह हो रहा है' क्योंकि हर कोई है इस समय समान स्तर पर है। हर कोई इससे लड़ रहा है।' 

इस लॉकडाउन के दौरान, कोहली ने लगातार देशवासियों से घर पर रहने और सरकार द्वारा जारी सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। भारतीय कप्तान ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ PM-CARES फंड में भी अपना योगदान दिया है। कोहली ने कोरोनोवायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पुलिस और चिकित्सा कर्मचारियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

Open in app