सिर्फ एक को छोड़कर कोहली तोड़ देंगे इंटरनेशनल क्रिकेट का हर रिकॉर्ड, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का ऐलान

स्टीव वॉ ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट का हर रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

By सुमित राय | Published: November 4, 2018 03:44 PM2018-11-04T15:44:14+5:302018-11-04T15:44:14+5:30

Virat Kohli will break all Records except Sir Don Bradman's average, says Steve Waugh | सिर्फ एक को छोड़कर कोहली तोड़ देंगे इंटरनेशनल क्रिकेट का हर रिकॉर्ड, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का ऐलान

कोहली ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी ग्राउंड पर उतरते हैं, कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। कोहली ने हाल ही विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की और सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद से ही हर तरफ कोहली की बैटिंग की तारीफ हो रही है। अब ऑस्ट्रेलिया क पूर्व दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ ने भी कोहली की जमकर तारीफ की है।

स्टीव वॉ ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट का हर रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली भले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दें, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कोहली नहीं तोड़ पाएंगे। स्टीव वॉ ने कहा कि कोहली सर डॉन ब्रैडमैन के औसत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे।

क्रिकेट डॉटकॉम एयू वेबसाइट से बातचीत में स्टीव वॉ ने कहा, 'विराट कोहली का जुनून, रनों के लिए भूख, फिटनेस, इच्छा, और खेल खेलने के लिए उनका प्यार देखकर लगता है कि अगर वह गंभीर रूप से चोटिल नहीं होते बल्लेबाजी के हर रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, सिर्फ डॉन ब्रैडमैन के एवरेज के रिकॉर्ड को छोड़कर।'

बता दें कि सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में खेले 52 टेस्ट मैचौं की 80 इनिंग्स में 10 बार नॉट आउट रहते हुए 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे। सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 3 तीसरा शतक और 12 बार दोहरा शतक लगाया था, जबकि उनका उच्चतम स्कोर 334 का रहा था। उन्होंने 234 फर्स्ट क्लास मैचों में 95.15 की औसत से 28067 रन बनाए थे। उन्होंने 117 रन शतक और 69 अर्धशतक लगाए थे, जबकि उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 452 रन था।

वहीं कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले गए 73 टेस्ट मैचों की 124 पारियों में 54.57 की औसत से 6331 रन बनाए हैं, जिसमें 24 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली के टेस्ट करियर का उच्चतम स्कोर 243 है। इसके अलावा कोहली ने 216 वनडे मैचों की 208 पारियों में 59.83 की औसत से 10232 रन बनाए हैं। वनडे मैचों में कोहली ने  38 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं।

Open in app