विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बना चुके 21 हजार रन, इयान चैपल ने बताया इस समय का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं...

By भाषा | Published: May 18, 2020 01:42 PM2020-05-18T13:42:49+5:302020-05-18T13:43:31+5:30

Virat Kohli unquestionably the best at the moment: Ian Chappell | विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बना चुके 21 हजार रन, इयान चैपल ने बताया इस समय का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बना चुके 21 हजार रन, इयान चैपल ने बताया इस समय का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अपने शानदार क्रिकेटिया शॉट्स और जबर्दस्त फिटनेस के दम पर भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय तीनों प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। 

चैपल ने ‘द आर के शो’ पर कहा, ‘‘स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट में से कोहली तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ हैं। इसमें कोई शक नहीं है। तीनों प्रारूपों में उनका रिकॉर्ड शानदार है। खासकर सीमित ओवरों के प्रारूप में।’’ 

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ कहीं कोहली के आसपास भी नहीं ठहरते। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतकों समेत 21,901 रन बना चुके कोहली का तीनों प्रारूपों में औसत 50 से अधिक है। 

यह पूछने पर कि वह कोहली को सर्वश्रेष्ठ क्यों मानते हैं, चैपल ने कहा, ‘‘मुझे बल्लेबाजी में उसका तरीका पसंद है। भारतीय टीम जब पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई आई थी तो हमने उसका इंटरव्यू किया था। उसने तब बताया था कि वह टी20 क्रिकेट की तरह लप्पेबाजी क्यो नहीं करता।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उसने कहा था कि वह नहीं चाहता कि पांच दिनी प्रारूप में उस तरह के शॉट्स उसकी बल्लेबाजी में आये। हमारे समय में सीमित ओवरों में विव रिचर्ड्स के पास जबर्दस्त क्रिकेट शॉट्स थे। वह गेंद को इतना बखूबी मारते थे कि काफी तेजी से रन बनते थे। कोहली भी वही है। वह पारंपरिक क्रिकेट शॉट्स बखूबी खेलता है।’’ 

चैपल ने कहा कि कोहली की फिटनेस की भी कोई तुलना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘कोहली की फिटनेस और विकेटों के पीछे दौड़ कमाल की है। वह बेहद फिट है और उसकी कुछ पारियां लाजवाब रही हैं। उसकी कप्तानी भी बेखौफ है और वह हारने से नहीं डरता। वह जीत की कोशिश में हार के लिये भी तैयार रहता है।’’

Open in app