विराट कोहली हुए शाकाहारी, इस वजह से बनाई मांस, अंडे और डेयरी प्रोडक्ट्स से दूरी

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पूरी तरह शाकाहारी हो गए हैं और इससे उनकी बैटिंग, स्वभाव और व्यक्तित्व पर असर पड़ा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 8, 2018 12:20 PM2018-10-08T12:20:50+5:302018-10-08T12:20:50+5:30

Virat Kohli turns Vegan, says feeling stronger and it has improved his game | विराट कोहली हुए शाकाहारी, इस वजह से बनाई मांस, अंडे और डेयरी प्रोडक्ट्स से दूरी

विराट कोहली बने पूरी तरह शाकाहारी

googleNewsNext

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कभी बिरयानी के बहुत शौकीन हुआ करते थे लेकिन अब ये बीती हुई बात हो चुके हैं क्योंकि ये स्टार बल्लेबाज अब पूरी तरह से शाकाहारी बन गया है। इस निर्णय से कोहली की फिटनेस का कायाकल्प हो गया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने चार महीने पहले ही जानवारों के प्रोटीन (मांस) से दूर रहने का निर्णय लिया था और अब उन्हें लगता है कि इससे उनके खेल में मदद मिली है। 

कोहली के वर्तमाना डाइट में प्रोटीन शेक, सब्जियां और सोया शामिल हैं। कोहली ने अंडे और डेयरी प्रोडक्ट्स से तौबा कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, 'कोहली ने ये डाइट चार महीने पहले शुरू किया था और अब वह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत महसूस कर रहे हैं और क्योंकि उनका पाचन क्षमता बढ़ गई है। उन्हें मांस, अंडों और दुग्ध उत्पादों की कमी नहीं महसूस हो रही है।'

शाकाहारी होने का असर कोहली के व्यक्तित्व और स्वाभाव पर भी पड़ा है, जिसे मैदान में उनकी बैटिंग और कप्तानी दोनों में देखा जा सकता है। कोहली की पत्नी और फेमस बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपने पति के साथ ही शाकाहारी हो गई थीं। हालांकि कोहली के मामले में इसकी योजना पहले से ही तैयार की गई थी। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 'दो साल पहले जब वह सामान्य डाइट पर थे तो कोहली ने कहा था कि विकल्प मिलने पर वह शाकाहारी बन जाएंगे। अब वह पहले से ज्यादा मजबूत महसूस कर रहे हैं।'

Open in app