सचिन से लेकर कोहली तक, क्रिकेटरों ने भी Kobe Bryant की मौत पर जताया शोक

कोबे ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी गियाना सहित सात अन्य की रविवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।

By भाषा | Published: January 27, 2020 12:36 PM2020-01-27T12:36:48+5:302020-01-27T12:36:48+5:30

Virat Kohli to Sachin Tendulkar, Tributes for Kobe Bryant | सचिन से लेकर कोहली तक, क्रिकेटरों ने भी Kobe Bryant की मौत पर जताया शोक

सचिन से लेकर कोहली तक, क्रिकेटरों ने भी Kobe Bryant की मौत पर जताया शोक

googleNewsNext
Highlightsदुनिया भर के क्रिकेटरों ने कोबे ब्रायंट की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत पर शोक व्यक्त किया है।ब्रायंट 41 साल के थे और उन्हें बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ियों में आंका जाता है।

सचिन तेंदुलकर से लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली और अपने जमाने के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स सहित दुनिया भर के क्रिकेटरों ने भी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत पर शोक व्यक्त किया है। ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी गियाना सहित सात अन्य की रविवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।

ब्रायंट 41 साल के थे और उन्हें बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ियों में आंका जाता है। तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘कोबे ब्रायंट, उनकी बेटी गियाना और हेलीकॉप्टर में सवार अन्य लोगों की आकस्मिक मौत से दुखी हूं। उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर के प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं है।’’

कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘आज इस खबर को सुनकर बहुत दुखी हूं। बचपन की कई यादें जुड़ी हैं। सुबह जल्दी उठकर कोर्ट पर उनकी जादूगरी देखना, जिससे मैं मंत्रमुग्ध हो जाता था। जीवन कितना अप्रत्याशित और अस्थिर है। दुर्घटना में उनकी बेटी गियाना की भी मौत हो गई। मैं इससे बहुत आहत हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। परिवार के प्रति संवेदना। ईश्वर उन्हें मजबूती प्रदान करे।’’

रिचर्ड्स ने कहा, ‘‘खेल जगत का वास्तविक दिग्गज। प्रिय कोबे और उनकी बेटी की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे। ईश्वर परिवार को इस दुखद समय से उबरने के लिये शक्ति दे। ’’

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि इस दुर्घटना से वह स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी की तरह मैं भी कोबे ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत से स्तब्ध और दुखी हूं। उनके परिवार और परिजनों के प्रति संवेदनाएं। ’’ भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने भी ब्रायंट की मौत पर शोक व्यक्त किया।

Open in app