विराट कोहली को चौथी बार मिलेगा पॉली उमरीगर अवॉर्ड, ये कारनामा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लगातार चौथे साल प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 7, 2018 02:37 PM2018-06-07T14:37:51+5:302018-06-07T15:02:42+5:30

Virat Kohli to be Honoured With Polly Umrigar Award For Best International Cricketer | विराट कोहली को चौथी बार मिलेगा पॉली उमरीगर अवॉर्ड, ये कारनामा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

विराट कोहली

googleNewsNext

नई दिल्ली, 07 जून: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानत किया जाएगा। कोहली को ये अवॉर्ड पिछले दो सीजन (2016-17, 2017-18) में इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए दिया जा रहा है। बीसीसीआई ने ये घोषणा गुरुवार को की। 

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के मुताबिक पुरुषों की श्रेणी में ये सम्मान जहां विराट कोहली को दिया जाएगा तो वहीं महिलाओं की श्रेणी में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को क्रमशः 2016-17 और 2018-19 सीजन के लिए बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला) का अवॉर्ड दिया जाएगा। महिला क्रिकेटरों को पहली बार ये सम्मान दिया जा रहा है।

वहीं भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन प्रशासकों में से एक रहे जगमोहन डालमिया के सम्मान में बीसीसीआई ने चार अवॉर्ड शुरू करने का ऐलान किया। जगमोहन डालमिया ट्रॉफी अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को दिया जाएगा, इसके अलावा महिला क्रिकेट में बेस्ट सीनियर और जूनियर क्रिकेटरों को भी ये सम्मान दिया जाएगा। (पढ़ें: Video: अनुष्का के साथ जिम में पसीना बहाते दिखे विराट कोहली, पत्नी के लिए कही ये बड़ी बात)

साथ ही बीसीसीआई ने नौ श्रेणियों के लिए पुरस्कार राशि में एक लाख रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे 1.5 लाख रुपये कर दिया है।

कोहली बने चार पॉली उमरीगर अवॉर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर

कोहली को 2016-17 और 2017-18 सीजन के लिए बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया जाएगा। पॉली उमरीगर अवॉर्ड के नाम वाले इस सम्मान को 12 जून को बेंगलुरु में होने वाले बीसीसीआई अवॉर्ड्स (नमन) के दौरान दिया जाएगा। विराट कोहली चार बार ये अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली के अलावा अब तक सिर्फ सचिन ने ही दो बार ये अवॉर्ड जीता है। (पढ़ें: मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा विराट कोहली का मोम का पुतला, देखें वीडियो)

कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (दो बार), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को ये सम्मान मिल चुका है। इससे पहले कोहली ने 2011-12 में पहली बार ये अवॉर्ड जीता था। इसके बाद उन्होंने 2014-15 और फिर 2015-16 में भी ये अवॉर्ड जीता और अब 2016-17 और 2017-18 के लिए भी ये सम्मान कोहली को ही मिला है। 

2008 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली पिछले दो सीजन से जबर्दस्त फॉर्म में रहे हैं और इस दौरान उन्होंने ने 2016-17 सीजन में 13 टेस्ट में 74 की औसत से 1332 रन बनाए जबकि 27 वनडे में 1516 रन बनाए। वहीं 2017-18 सीजन में उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 896 रन बनाए। (पढ़ें: दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ियों में कोहली इकलौते भारतीय, उनसे आगे इतने खिलाड़ी

पॉली उमरीगर अवॉर्ड जीतने वाले क्रिकेटर

2006-07 - सचिन तेंदुलकर
2007-08 - वीरेंद्र सहवगा
2008-09 - गौतम गंभीर
2009-10 - सचिन तेंदुलकर
2010-11 - राहुल द्रविड़
2011-12 - विराट कोहली
2012-13 - रविचंद्रन अश्विन
2013-14 - भुवनेश्वर कुमार
2014-15 - विराट कोहली
2015-16 - विराट कोहली
2016-17 & 2017-18 - विराट कोहली

Open in app