विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, तोड़ डाला रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

कोहली के अब 71 मैचों की 66 पारियों में 2441 रन है, जबकि रोहित ने 97 मैचों की 89 पारियों में 2434 रन बनाए हैं।

By सुमित राय | Published: September 19, 2019 12:00 AM2019-09-19T00:00:14+5:302019-09-19T00:00:14+5:30

Virat Kohli surpasses Rohit Sharma as all-time leading run-scorer in T20Is | विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, तोड़ डाला रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली (नाबाद 72) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया।अपनी 72 रनों की धमाकेदार पारी के दौरान विराट कोहली टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया।

विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। अपनी 72 रनों की धमाकेदार पारी के दौरान विराट कोहली टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को पछाड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के अब 71 मैचों की 66 पारियों में 2441 रन है, जबकि रोहित ने 97 मैचों की 89 पारियों में 2434 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल तीसरे स्थान पर है, जिनके 75 पारियों में 2283 रन हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 104 पारियों में 2263 रन बनाए हैं।

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. विराट कोहली (भारत) - 2441 रन
2. रोहित शर्मा (भारत) - 2434 रन
3. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - 2283 रन
4. शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 2263 रन
5. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) - 2140 रन
6. मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान) - 1936 रन
7. जेपी डुमिनी (साउथ अफ्रीका) - 1934 रन
8. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) - 1908 रन
9. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) - 1889 रन
10. इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) - 1810 रन

भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया था और भारत के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 151 रन बना लिया और मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Open in app