केन विलियम्सन ने कॉफी बनाने का वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'कैफे में काम के लिए उपलब्ध हूं', कोहली और स्मिथ ने किए ये कमेंट

Kane Williamson: लॉकडाउन के दौरान घर पर वक्त बिता रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने खास अंदाज में कॉफी बनाने का वीडियो शेयर किया, कोहली, स्मिथ ने किए कमेंट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 12, 2020 08:01 AM2020-05-12T08:01:41+5:302020-05-12T08:01:41+5:30

Virat Kohli, Steve Smith commented on Kane Williamson unique coffee art attempts | केन विलियम्सन ने कॉफी बनाने का वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'कैफे में काम के लिए उपलब्ध हूं', कोहली और स्मिथ ने किए ये कमेंट

केन विलियम्सन ने शेयर किया लॉकडाउन के दौरान कॉफी बनाने का वीडियो (Instagram)

googleNewsNext
Highlightsकोहली ने केन के कॉफी के वीडियो पर कहा, 'अच्छी है, पर आपके बैकफुट पंच जितनी नहीं'पूर्व किवी कोच और जिमी नीशम ने केन की कॉफी बनाने की कोशिश की जमकर तारीफ की

कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर के कई देशों को लॉकडाउन लगाने पर मजबूर कर दिया है, जिसकी वजह से एक बड़ी आबादी को घर में वक्त बिताना पड़ रहा है। अन्य लोगों की तरह खिलाड़ी भी मैदान से दूर घर में वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में वह नई-नई चीजों में हाथ आजमा रहे हैं। 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने लॉकडाउन की वजह से छह हफ्ते घर पर बिताने के बाद लाते कॉफी बनाने का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। 

केन विलियम्सन ने शेयर किया खास अंदाज में कॉफी बनाने का वीडियो

इस वीडियो में विलियम्सन अपनी कॉफी में एक फर्न डिजाइन डालते नजर आते हैं। ये वीडियो शेयर करते हुए विलियम्सन ने लोगों से टिप्स मांगे और मजाक में किसी कैफे में स्वैच्छिक रूप से काम करने को लेकर भी खुद को उपलब्ध बताया।   

केन ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'छह सप्ताह के लॉकडाउन के बाद यह फर्न (लाटे कॉफी) का मेरा मेरा प्रयास है। किसी भी सुझाव का स्वागत है! किसी कैफे के लिए उपलब्ध हूं, जिसे स्वयंसेवक की आवश्यकता है?'

कोहली और स्मिथ ने किए विलियम्सन के कॉफी के वीडियो पर कमेंट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने केन विलियम्सन के कॉफी बनाने के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अच्छी दिख रही है ब्रो। हालांकि आपके बैकफुट पंच जितना शानदार नहीं।' 

वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विलियम्सन को सच में टिप्स देते हुए लिखा, 'जब आप आखिरी फ्लिक कर रहे हों तो आपको जिस कप से फर्न गिरा रहा हैं उसे उठा लेना चाहिए, जिससे पतली सी लाइन बने, ना कि दूध बिखर सा जाए।'

वहीं केन के कॉफी बनाने की इस कोशिश की न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम और पूर्व कोच माइक हेसन ने तारीफ की। हेसन ने कहा, 'ये बहुत ही प्रभावित करने वाला है दोस्त।' 

कोरोना वायरस ने क्रिकेट समेत सभी खेल गतिविधियों पर ब्रेक लगा दी है और दुनिया भर में इस वायरस की स्थिति को देखते हुए ये कह पाना बहुत मुश्किल है कि खेलों की फिर से वापसी कब होगी।

Open in app