विराट कोहली ने शेयर किया अपने पसंदीदा एक्सरसाइज का वीडियो, कहा, 'इसे रोज करना करूंगा पसंद'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक्सरसाइज करने का वीडियो शेयर किया है और अपने पसंदीदा वर्कआउट का नाम बताते कहा कि इसे रोजाना करना है पसंद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 4, 2020 07:50 AM2020-07-04T07:50:59+5:302020-07-04T07:50:59+5:30

Virat Kohli Shares Video of Doing His Favourite Exercise | विराट कोहली ने शेयर किया अपने पसंदीदा एक्सरसाइज का वीडियो, कहा, 'इसे रोज करना करूंगा पसंद'

विराट कोहली ने शेयर किया अपने पसंदीदा एक्सरसाइज का वीडियो (Instagram)

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शेयर किया अपने पसंदीदा एक्सरसाइज का वीडियोविराट कोहली कोरोना लॉकडाउन के दौरान अन्य भारतीय क्रिकेटों की तरह घर पर बिता रहे वक्त

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस को बेहद गंभीरता से लेते हैं और कोरोना वायरस संकट के दौरान खुद को फिट और चुस्त रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते। एक्सरसाइज कोहली के डेली रूटीन का हिस्सा है और वह फैंस के साथ अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करते रहते हैं। 

कोहली अक्सर अलग-अलग एक्सरसाइज के वीडियो शेयर करते हैं, लेकिन इस बार शेयर वीडियो में उन्होंने अपने पसंदीदा एक्सरसाइज का खुलासा किया। इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में कोहली 'पावर स्नैच' करते नजर आ रहे हैं।

कोहली ने शेयर किया अपने पसंदीदा एक्सरसाइज का वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए कोहली ने लिखा है, 'अगर मुझे हर दिन एक एक्सरसाइज करने के लिए चुनना हो, तो वह यही होगा। पावर स्नैच पसंद है।'

अन्य भारतीय क्रिकेटरों की तरह ही कोहली भी कोरोना वायरस लॉकडाउन में घर में फंसे हुए हैं। इस दौरान केवल एक ही अच्छी बात हुई कि इससे भारतीय कप्तान को मुंबई स्थित घर पर अपने प्रियजनों के साथ वक्त बिताने का मौका मिला, जिनमें उनकी ऐक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं।

इस 31 वर्षीय बल्लेबाज ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह साथी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या द्वारा किए गए 'फ्लाइ पुश-अप्स' को करते नजर आए।

हार्दिक ने अबने बड़े भाई क्रुणाल को ये एक्सरसाइज करने की चुनौती दी थी, कोहली जिन्हें चैलेंज लेना पसंद है, ने न केवल ये एक्सरसाइज की बल्कि एक कजम आगे जाते हुए इसमें 'तालियों' के साथ एक नया ट्विस्ट भी जोड़ दिया, जिससे इसे करना और मुश्किल हो गया।

Open in app