विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 साल पूरा करने पर इमोशनल पोस्ट, शेयर की डेब्यू मैच की तस्वीर

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 साल पूरे करने पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश साझा किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 19, 2019 11:53 AM2019-08-19T11:53:33+5:302019-08-19T12:01:17+5:30

Virat Kohli shares an emotional post on Completing 11 Years in international cricket | विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 साल पूरा करने पर इमोशनल पोस्ट, शेयर की डेब्यू मैच की तस्वीर

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 साल पूरा करने पर शेयर की डेब्यू मैच की तस्वीर

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 साल पूरा करने पर शेयर की इमोशनल पोस्टकोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में किया था भारत के लिए डेब्यूविराट कोहली एक दशक में 20000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 साल पूरे करने के अवसर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने डेब्यू मैच की एक थ्रोबोक तस्वीर शेयर करते हुए अपने द्वारा हासिल की गई सफलता के लिए आभार व्यक्त किया है। 

कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपने डेब्यू मैच की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'एक किशोर के तौर पर इसी दिन 2008 में शुरुआत करने से लेकर 2019 में इस वर्तमान दिन के 11 साल बाद की यात्रा को प्रतिबिंबित करना, सपने में भी नहीं सोचा कि ईश्वर मेरे ऊपर इतना मेहरबान होगा। आप सभी को अपने सपनों को पूरा करने और हमेशा सही राह पर चलने की शक्ति और ताकत मिले, सदैव आभारी।'

कोहली ने 11 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू

विराट कोहली ने अपना वनडे डेब्यू 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में किया था। अपने पहले मैच में ओपनर के तौर पर उतरे कोहली ने सिर्फ 12 रन बनाए थे। 

उन्होंने अपना पहला वनडे शतक 2009 में जड़ा था और अब 10 साल बाद वह 43 शतकों के साथ केवल महान सचिन तेंदुलकर (49) से पीछे है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली वर्तमान में वनडे और टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में बनाए कई रिकॉर्ड

30 वर्षीय कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और एक दशक में 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

साथ ही वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।

कोहली ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 2010 और टेस्ट डेब्यू 2011 में किया था। 

कोहली ने अब तक 239 वनडे, 77 टेस्ट और 77 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उनमें 11520 वनडे रन, 6613 टेस्ट रन और 2369 टी20 इंटरनेशल रन बनाए हैं।

Open in app