'मां हमें बिना शर्त प्यार करती है:' सचिन, कोहली, शास्त्री समेत खेल जगत ने यूं कहा Happy Mother's Day

Happy Mother's Day: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, कोच शास्त्री समेत स्टार खिलाड़ियों ने मदर्स डे अवसर पर खास संदेश शेयर करते हुए किया विश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 10, 2020 01:19 PM2020-05-10T13:19:33+5:302020-05-10T13:19:58+5:30

Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Ravi Shastri, How Sports world wish Happy Mother's Day | 'मां हमें बिना शर्त प्यार करती है:' सचिन, कोहली, शास्त्री समेत खेल जगत ने यूं कहा Happy Mother's Day

विराट कोहली ने मदर्स डे पर अपनी मां के साथ शेयर की तस्वीर (Twitter/Virat Kohli)

googleNewsNext

मदर्स डे (10 मई) के अवसर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से लेकर दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत खेल जगत की कई चर्चित हस्तियों ने अपनी मां के नाम संदेश शेयर करते हुए उन्हें इस खास दिन पर विश किया है।

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बाद दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो चुके कोहली ने मां के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'हैपी मदर्स डे।'

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस अवसर पर अपनी मां के नाम संदेश में लिखा, 'आप मेरे लिए आई हैं क्योंकि, इसके अलावा आप हमेशा अद्भुत और अपूरणीय हैं। आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए धन्यवाद।'

मदर्स डे के अवसर पर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी मां के नाम खूबसूरत संदेश साझा किए हैं। शास्त्री ने मां के नाम संदेश में लिखा, 'माँ | आई - वह व्यक्ति जो हमें अथक और बिना शर्त प्यार करती है। परवरिश और शिक्षण के माध्यम से प्रेरणादायक काम करने वाली सभी महिलाओं को #MothersDay मुबारक। आपके प्यार और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद।'

वहीं रहाणे ने अपनी मां और पत्नी राधिक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे जीवन की दो सबसे खास महिलाएं, आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं! मदर्स डे!'

भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल, मयंक अग्रवाल और युजवेंद्र चहल ने भी मदर्स डे के अवसर पर संदेश शेयर किए हैं।

कोरोना वायरस संकट की वजह से इस साल का मदर्स डे सेलिब्रेशन पहले जैसा नहीं होगा। ज्यादातर एथलीट जो अपने घरों से दूर हैं, लॉकडाउन की वजह से अपनी मांओं से मिल भी नहीं पाएंगे। कोरोना की वजह से दुनिया भर में 2.70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 

Open in app