विराट कोहली ने किया खुलासा, किसने दिया उन्हें 'चीकू' निकनेम, बताए अपने दो पसंदीदा बैटिंग पार्टनर के नाम

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर चैट के दौरान बताया कि उन्हें चीकू निकनेम किसने दिया और उनके दो पसंदीदा बैटिंग साझेदार कौन से हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 4, 2020 02:06 PM2020-04-04T14:06:32+5:302020-04-04T14:37:13+5:30

Virat Kohli reveals who gave him nickname chiku, says Dhoni and AB de Villiers are his favourite batting partners | विराट कोहली ने किया खुलासा, किसने दिया उन्हें 'चीकू' निकनेम, बताए अपने दो पसंदीदा बैटिंग पार्टनर के नाम

विराट कोहली ने बताए बैटिंग के लिए उनके दो पसंदीदा साझेदारों के नाम

googleNewsNext
Highlightsएमएस ने विकेटों के पीछे से कुछ हद तक मेरा निकनेम फेमस बनाया है: कोहलीएमएस धोनी और मैं जब हम साथ में खेलते हैं तो सबसे अच्छी दौड़ लगाते हैं: विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान अपने क्रिकेट करियर के कई अनुछए पहलुओं से फैंस को रूबरू करवाया। 

कोहली ने पीटरसन ने चैट के दौरान बताया कि भले ही धोनी ने उनका निकनेम चीकू फेमस बनाया हो लेकिन ये नाम उन्होंने नहीं दिया है।

कोहली ने कहा, 'एमएस (धोनी) ने विकेटों के पीछे से कुछ हद तक मेरा निकनेम फेमस बनाया है। स्टंप माइक से लोगों ने इसे सुन लिया।' 

कोहली ने बताया किसने दिया उन्हें चीकू का निकनेम

कोहली ने कहा, 'मुझे ये निकनेम (चीकू) एक रणजी ट्रॉफी कोच से मिला था। तब मेरे गाल बहुत निकले हुए थे। 2007 में मेरे बाल गिर रहे थे। मेरे बाल छोटे हो गए और मेरे गाल और कान उभर आए। मुझे ये नाम एक कार्टून कैरेक्टर से मिला था। चंपक कॉमिक बुक में एक खरगोश का नाम।' 

कोहली ने कहा, 'धोनी और डिविलियर्स के साथ बैटिंग पसंद'

वहीं ये पूछे जाने पर कि कोहली किन बल्लेबाजों के साथ बैटिंग करना पसंद करेंगे। तो उन्होंने धोनी और एबी डिविलियर्स नाम लिया, क्योंकि ये दोनों उनकी विकेटों के बीच की दौड़ को समझते हैं। 

कोहली ने कहा, 'मुझे वे बल्लेबाज पसंद हैं जो बहुत अच्छे से दौड़ते हैं और मेरी दौड़ने की कॉल को समझते हैं। इसलिए एमएस, जब हम साथ में खेलते हैं तो सबसे अच्छी दौड़ लगाते हैं।' 

वहीं डिविलियर्स को लेकर उन्होंने कहा, 'और एबी! हम ऐसे हैं कि हमें एकदूसरे से कुछ कहना ही नहीं पड़ता, साझेदारी चलती रहती है। हम बैटिंग करते समय बात भी नहीं करते, ये शानदार है।'

Open in app