इंडिया के दो तेज गेंदबाजों को IPL में रेस्ट देना चाहते हैं कोहली, रोहित शर्मा ने उठाए सवाल

टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा और टीम फ्रेंचाइजी ने सवाल उठाया है और कहा है कि वो ऐसा नहीं कर सकते हैं।

By सुमित राय | Published: November 8, 2018 01:18 PM2018-11-08T13:18:20+5:302018-11-08T13:34:08+5:30

Virat Kohli requested COA to rest pacers for World Cup, IPL teams unlikely to support | इंडिया के दो तेज गेंदबाजों को IPL में रेस्ट देना चाहते हैं कोहली, रोहित शर्मा ने उठाए सवाल

रोहित शर्मा और विराट कोहली

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगले साल आईपीएल में तेज गेंदबाजों को रेस्ट देना चाहते हैं, ताकि आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए उन्हें फ्रेश रखा जा सके। हालांकि कोहली के सुझाव से टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा और टीम फ्रेंचाइजी ने सवाल उठाया है और कहा है कि वो ऐसा नहीं कर सकते हैं।

दरअसल, कोहली ने हाल में प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ हैदराबाद में हुई बैठक में अपना प्रस्ताव रखा था कि भारत के तेज गेंदबाजों खासतौर पर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पूरे आईपीएल में विश्राम दिया जाए। हालांकि कोहली के इस प्रस्ताव का किसी ने समर्थन नहीं किया और बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी इस बात के लिए तैयार नहीं होंगे।

बैठक में मौजूद बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'आईपीएल 29 मार्च से शुरू होगा और 19 मई को खत्म हो जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, जिसके लिए पास 15 दिन का समय होगा। इसलिए तेज गेंदबाजों को पूरे आईपीएल से विश्राम दिये जाने की संभावना बहुत कम है।'

बता दें कि सीओए के साथ हुई बैठक में भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने ने भी कोहली की बातों का समर्थन नहीं किया। अधिकारी ने बताया, 'कोहली की बात के बारे में सीओए प्रमुख विनोद राय ने रोहित से उनकी राय पूछी तो उन्होंने साफ कहा कि अगर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ या फाइनल में पहुंचती है और बुमराह फिट रहते हैं तो वह उन्हें विश्राम नहीं दे सकते हैं।'

बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह 'अजीब' बात है कि भारतीय कप्तान तेज गेंदबाजों को पूरे आईपीएल से आराम देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ सालों से आईपीएल ट्रेनर और फिजियो खिलाड़ियों की व्यस्तता को लेकर भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर काम करते हैं। अगले साल भी ऐसा होगा और तेज गेंदबाज सभी मैचों में नहीं खेलेंगे।

अधिकारी ने कहा, 'कप्तान इसलिए ऐसा चाहते हैं क्योंकि भुवी और बुमराह उनके मुख्य गेंदबाज हैं, लेकिन ये गेंदबाज आईपीएल टीमों की भी पहली पसंद हैं। वहीं मोहम्मद शमी, उमेश यादव और खलील अहमद फ्रेंचाइजी टीमों की स्वाभाविक पसंद नहीं हैं और हो सकता है कि वे सभी आईपीएल मैचों में नहीं खेलें।'

बोर्ड के अधिकारी ने कहा, 'विराट कोहली के प्रस्ताव का उल्टा असर भी हो सकता है और इससे टीम को नुकसान होगा। क्योंकि दो प्रमुख तेज गेंदबाजों को आईपीएल से आराम देने के बाद वे वर्ल्ड कप से दो महीने पहले से मैच अभ्यास से दूर रहेंगे और इस कारण उनका लय भी खराब हो सकता है।

Open in app