आरसीबी के नए लोगो पर आया विराट कोहली का रिएक्शन, ट्विटर पर लिखा- LOGO का काम है कहना

नया लोगो रिलीज होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है।

By सुमित राय | Published: February 14, 2020 05:07 PM2020-02-14T17:07:58+5:302020-02-14T17:07:58+5:30

Virat Kohli reacts on RCB unleash new look ahead of IPL 2020 | आरसीबी के नए लोगो पर आया विराट कोहली का रिएक्शन, ट्विटर पर लिखा- LOGO का काम है कहना

आरसीबी के नए लोगो पर आया विराट कोहली का रिएक्शन, ट्विटर पर लिखा- LOGO का काम है कहना

googleNewsNext
Highlightsरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल के 13वें सीजन से पहले अपना लोगो बदल लिया है।कोहली ने आरसीबी के वीडियो को रीट्वीट करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, 'लोगो का काम है कहना।'

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने 13वें सीजन से पहले अपना लोगो बदल लिया है, जिसे 14 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। नया लोगो रिलीज होने के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है।

कोहली ने आरसीबी के वीडियो को रीट्वीट करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, 'लोगो का काम है कहना, नए लोगो को देखकर काफी थ्रिल महसूस कर रहा हूं। नया लोगो हमारे टीम के खिलाड़ियों के स्पिरिट को दर्शाता है। आईपीएल 2020 के शुरू होने का इंतजार अब नहीं कर सकता।'

दरअसल, विराट कोहली ने उन लोगों जवाब दिया, जिसमें लोग कह रहे हैं कि नया लोगो लॉन्च होने के बाद भी बैंगलोर की टीम का हश्र पहले जैसे ही होगा।

बता दें कि आरसीबी ने दो दिन पहले अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो हटा दी थी। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम से पुरानी पोस्ट भी हटा दी थी। सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो हटाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि टीम का नाम बदल सकती है, लेकिन टीम ने सिर्फ अपने लोगो बदला है।

Open in app