नासिर हुसैन ने की तारीफ, कहा- कोहली प्रैक्टिस के दौरान भी ऐसे फुटबॉल खेलते हैं, जैसे FIFA वर्ल्ड कप फाइनल हो

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में क्रिकेट के सभी प्रारुपों में 50 से ज्यादा के औसत से रन बना रहे हैं...

By भाषा | Published: April 12, 2020 08:14 PM2020-04-12T20:14:58+5:302020-04-12T20:14:58+5:30

Virat Kohli plays football during practice as if it’s FIFA World Cup final: Nasser Hussain | नासिर हुसैन ने की तारीफ, कहा- कोहली प्रैक्टिस के दौरान भी ऐसे फुटबॉल खेलते हैं, जैसे FIFA वर्ल्ड कप फाइनल हो

नासिर हुसैन ने की तारीफ, कहा- कोहली प्रैक्टिस के दौरान भी ऐसे फुटबॉल खेलते हैं, जैसे FIFA वर्ल्ड कप फाइनल हो

googleNewsNext

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि विराट कोहली मैच पूर्व अभ्यास के लिए फुटबॉल खेलते हैं तो उन्हे देखकर ऐसा लगता है जैसे वह क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल विश्व कप का फाइनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

क्रिकेट पर करीबी नजर रखने वाले हुसैन ने फुटबॉल का उदाहरण देकर समझाया कि कोहली में जीत की ललक कितनी अधिक है। हुसैन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है यह उनकी रन बनाने की भूख और जीतने की ललक का नतीजा है। मैंने उन्हें फुटबॉल खेलते हुए देखा है। भारतीय टीम जब अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलती है तो कोहली को देखकर लगता है कि वह विश्व कप (फुटबॉल) का फाइनल, एफए कप का फाइनल या प्रीमियर लीग का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं।’’

हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्ट’ में कहा, ‘‘वह इस ऊर्जा को क्रिकेट में ले जाते हैं। इसीलिए वह रन का पीछा करने के मामले में इतने शानदार है। आप उन्हें ऐसी स्थिति देते हैं जहां से वह मैच निकाल सकते हैं तो उनका पूरा ध्यान उसी पर रहेगा। मैच जीतने की जितनी ललक उनमें है उतना किसी और में नहीं।’’

कोहली पिछले कुछ समय से लगातार रनों का अंबार लगा रहे लेकिन 1999 से 2004 तक इंग्लैंड का नेतृत्व करने वाले हुसैन ने कहा कि भारतीय कप्तान को निजी रिकार्ड की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं ईमानदारी से मानता हूं कि वह निजी आंकड़ो पर विश्वास नहीं रखते। वह जिस आंकड़े पर नजर रखते है वह है जीत और हार का अनुपात।’’

Open in app