कोहली ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड, बने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में बड़ा कारनामा किया और सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

By सुमित राय | Published: August 5, 2019 09:37 AM2019-08-05T09:37:32+5:302019-08-05T10:34:29+5:30

Virat Kohli overtakes Suresh Raina to become India's highest run-scorer in T20 cricket | कोहली ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड, बने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

कोहली ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड, बने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में सुरेश रैना के सबसे ज्यादा रन को पीछे छोड़ दिया।विराट कोहली ने 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली।रैना ने 319 टी20 मैच में 32.65 की औसत और 138.02 के स्ट्राइक रेट से 8392 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में बड़ा कारनामा किया और सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में सुरेश रैना के सबसे ज्यादा रन को पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए।

विराट कोहली ने इस मैच में 5 रन बनाने के साथ ही सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। इस मैच में विराट कोहली ने 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली। अब कोहली के खाते में 268 मैचों में 8411 रन हो गए हैं।

सुरेश रैना ने 319 टी20 मैच में 32.65 की औसत और 138.02 के स्ट्राइक रेट से  8392 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में कोहली और रैना के बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 316 टी-20 मैच में  8291 रन बनाए हैं।

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा विराट कोहली से आगे हैं। विराट ने 69 इंटरनेशनल टी20 मैच में 2310 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 96 मैच में 2,422 रन बनाए हैं।

वही विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। कोहली ने 177 आईपीएल मैचों में 5412 रन बनाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 188 आईपीएल मैच में 4898 रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम से 22 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। इससे पहले भारत ने पहले मैच में विंडीज को चार विकेट से हराया था।

Open in app