विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से कौन है सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज? सचिन तेंदुलकर ने दिया शानदार जवाब

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने बुशफायर चैरिटी मैच से पहले विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को लेकर जारी बहस पर दिया जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 7, 2020 04:29 PM2020-02-07T16:29:23+5:302020-02-07T16:31:24+5:30

Virat Kohli or Steve Smith? Sachin Tendulkar gives his brilliant opinion on never ending debate | विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से कौन है सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज? सचिन तेंदुलकर ने दिया शानदार जवाब

सचिन तेंदुलकर ने दिया कोहली vs स्मिथ की बहस पर शानदार जवाब

googleNewsNext
Highlightsसचिन ने कोहली vs स्मिथ की बहस पर दिया शानदार जवाबसचिन ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लॉबुशेन के फुटवर्क की जमकर तारीफ

भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ में से कौन बेहतर बल्लेबाज है? ये क्रिकेट की कभी न खत्म होने वाली बहस है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने जहां कोहली को सभी फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया है तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपना मत स्टीव स्मिथ के पक्ष में देते रहे हैं। 

जब कोहली vs स्मिथ की बहस से जुड़ा सवाल सचिन से पूछा गया तो इस महान बल्लेबाज ने आधुनिक क्रिकेट के इन दो महान बल्लेबाजों के बीत तुलना करने से इनकार करते हुए कहा कि इन दोनों की ही बैटिंग देखने में मजा आता है। 

कोहली vs स्मिथ की बहस पर क्या बोले सचिन तेंदुलकर

तेंदुलकर जो सिडनी में होने वाले बुशफायर क्रिकेट बैश में रिकी पोंटिंग इलेवन के कोच हैं। सचिन ने इस चैरिटी मैच से पहले कहा, 'तुलना मत करिए और ये दोनों जो कर रहे हैं उसका लुत्फ उठाइए। ये दोनों पूरे क्रिकेट जगत का मनोरंजन कर रहे हैं और हमारे लिए ये देखना आनंददायक है।' 

सचिन ने कहा, 'मुझे तुलना में पड़ना पसंद नहीं है। लोगों ने मेरी कई लोगों से तुलना करने की कोशिश की और मैंने कहा, हमें अकेला छोड़ा दीजिए।'

सचिन के खेलने के दिनों के दौरान उनकी समकालीन खिलाड़ियों ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग से लेकर पूर्व क्रिकेटरों डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर तक से तुलना हुई। 

सचिन ने साथ ही ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लॉबुशेन की तारीफ करते हुए कहा इस खिलाड़ी की बैटिंग उन्हें अपनी बैटिंग की याद दिलाती है

सचिन ने कहा, मॉर्नस लॉबुशेन का फुटवर्क अविश्वसनीय है। 'मैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में दूसरा (एशेज) मैच देखा रहा था। जब स्टीव स्मिथ चोटिल हुए, मैंने लॉबुशेन की दूसरी पारी देखी। मैं अपने ससुर के साथ बैठा था। मैंने देखा कि मार्नस को जोफ्रा आर्चर की दूसरी ही गेंद शरीर पर लगी, इसके बाद उन्होंने 15 मिनट बैटिंग की, उनमें कुछ खास है।'

Open in app