विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन है सीमित ओवरों में बेहतर बल्लेबाज? पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दिया जवाब

Virat Kohli or Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा में से सीमित ओवरों में बेहतर क्रिकेटर कौन है, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने इसका जवाब दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 4, 2020 10:33 AM2020-06-04T10:33:26+5:302020-06-04T10:33:26+5:30

Virat Kohli or Rohit Sharma- who is better batsman? Former Australia cricketer Brad Hogg gives reply | विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन है सीमित ओवरों में बेहतर बल्लेबाज? पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दिया जवाब

विराट कोहली और रोहित शर्मा में से बेहतर बल्लेबाज कौन है, ब्रैड हॉग ने दिया जवाब (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने अब तक वनडे में 43 शतक समेत बनाए हैं 11 हजार से ज्यादा रनरोहित शर्मा के नाम वनडे में 29 शतकों की मदद से 9 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं

विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट की कामयाबी की धुरी रहे हैं। ऐसे में अक्सर फैंस के बीच ये बहस भी होती है कि इन दोनो में से सीमित ओवरों में बेहतर बल्लेबाज कौन है। इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व ऑस्ट्रेलिया स्पिनर ब्रैड हॉग ने।

विराट कोहली ने अब तक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतकों समेत 70 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं और उन्हें सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने का सबसे प्रबल दावेदार माना जाता है। 

वहीं रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। साथ ही हॉग समेत कई विशेषज्ञ कह चुके हैं कि रोहित ही वह बल्लेबाज हैं जिनमें टी20 क्रिकेट में भी दोहरा शतक जड़ने का माद्दा है।

रोहित vs विराट? ब्रैड हॉग ने दिया जवाब

ब्रैड हॉग ने एक फैन द्वारा पूछे गए रोहित vs विराट के सवाल के जवाब में अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि वह इस मामले में कोहली को चुनेंगे। इसकी वजह बताते हुए हॉग ने कहा, 'विराट कोहली, क्योंकि भारत को जब बड़े लक्ष्यों का पीछा करना होता है तो वह ज्यादा निरंतर हैं। जब भारत बाद में खेल रहा हो तो वह मजबूती से खड़े होते हैं और परिणाम देते हैं।'

हॉग ने हालांकि ये भी कहा कि कोहली और रोहित की तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि टीम में दोनों खिलाड़ियों की भूमिका अलग है। हॉग ने कहा, 'आप दोनों की तुलना नहीं कर सकते हैं क्योंकि टीम में उनकी भूमिका अलग है। रोहित की भूमिका जब फील्डिंग पांबदी हो तो नई गेंद के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक होती है, जबकि विराट की भूमिका पूरी पारी के दौरान बैटिंग करते हुए ये सुनिश्चित करने की होती है कि वह अंत तक टिके रहें, तो वे एक दूसरे के पूरक हैं।'

Open in app