आयरलैंड के खिलाफ 17 रन बनाते ही विराट कोहली बना देंगे ऐसा रिकॉर्ड, जो आज तक कोई नहीं बना पाया

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास आयरलैंड के खिलाफ एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 27, 2018 05:19 PM2018-06-27T17:19:31+5:302018-06-27T17:57:47+5:30

Virat Kohli needs 17 more runs to become first Indian batsman to reach 2000 T20I runs | आयरलैंड के खिलाफ 17 रन बनाते ही विराट कोहली बना देंगे ऐसा रिकॉर्ड, जो आज तक कोई नहीं बना पाया

विराट कोहली

googleNewsNext

नई दिल्ली, 27 जून: टीम इंडिया बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज के पहले टी20 में खेलेगी। इस मैच में कप्तान विराट कोहली की नजरें जीत के साथ ही एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की होगी। 29 वर्षीय कोहली के इस मैच में बैटिंग का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। कोहली इस समय टी20 रैंकिंग में आठवें नंबर पर हैं और उनकी नजरें इस सीरीज में अपनी रैंकिंग बेहतर करने पर भी होगी।

2000 टी20 इंटरनेशनल रन के लिए 17 रन की जरूरत

विराट कोहली अब तक अपने 57 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 54 पारियों में 50.84 की औसत से 18 अर्धशतकों की मदद से 1983 रन बना चुके हैं। कोहली को टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे करने के लिए 17 रन की जरूरत है। 

बनेंगे ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर

कोहली अगर आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में 17 रन और बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। 

पढ़ें: India vs Ireland T20: भारत की नजरें 'जाएंट किलर' आयरलैंड को उलटफेर से रोक जीत हासिल करने पर

सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में कोहली चौथे नंबर पर

कोहली इस समय टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (2271 रन), न्यूजीलैंड के ही ब्रैंडन मैकलम (2140 रन) और पाकिस्तान के शोएब मलिक (1989 रन) शामिल हैं।  

पढ़ें: आयरलैंड की टीम में इस पंजाबी गेंदबाज को मिली जगह, भारत के खिलाफ खेलेगा टी20 सीरीज

कोहली के पास सबसे तेज 2000 रन पूरा करने का मौका

विराट कोहली के पास टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने का मौका होगा। ये रिकॉर्ड अभी ब्रैंडन मैकमल के नाम है जिन्होंने 66 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। यानी कोहली के पास अभी ये रिकॉर्ड  बनाने के लिए 12 और पारियों का मौका है, यानी ये रिकॉर्ड कोहली के नाम होना तय है।

पढ़ें: शिखर धवन ने प्लेन में गाया मजेदार गाना, धोनी-कोहली को दिया नया नाम, वीडियो वायरल

50 से ज्यादा की औसत से ये उपलब्धि हासिल करने वाले बनेंगे पहले क्रिकेटर

विराट कोहली अगर आयरलैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह 50 से ज्यादा की औसत से 2000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। 

Open in app