ICC Awards 2018: कोहली बने आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर के कप्तान

ICC ODI and Test Team: कोहली को इस शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी का इनाम मिला है। कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के टेस्ट और ODI टीमों का कप्तान बनाया गया है।

By सुमित राय | Published: January 22, 2019 11:32 AM2019-01-22T11:32:33+5:302019-01-22T11:46:58+5:30

Virat Kohli named captain of ICC's Test and ODI Teams of the Year | ICC Awards 2018: कोहली बने आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर के कप्तान

विराट कोहली

googleNewsNext

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी अवॉर्ड्स 2018 के दौरान वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर चुनी है, जिसका कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है। आईसीसी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी और बताया कि दोनों टीमों की कमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सौंपी गई है।

कोहली के अलावा आईसीसी की टेस्ट टीम में दो और वनडे टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। आईसीसी की टेस्ट टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। वहीं वनडे टीम में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, स्पिन गेंदबाद कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। ऋषभ पंत को आईसीसी मेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला है।


आईसीसी की वनडे टीम में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं किए गए हैं। टीम में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान को टीम में जगह दी गई है। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को भी टीम में जगह मिली है। भारत के अलावा इंग्लैंड के भी चार क्रिकेटर आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल हैं।

बता दें कि कोहली का साल 2018 में पदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 13 टेस्ट में पांच शतकों के साथ 55.08 के औसत से 1,322 रन बनाए थे। इसके अलावा कोहली ने 2018 में खेले 14 वनडे मैचों में 133.55 की शानदार औसत से 1202 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी जमाए थे।

आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2018 : विराट कोहली (कप्तान, भारत), रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरेस्टो (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), रोस टेलर (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)

आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2018 : विराट कोहली (कप्तान, भारत), टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कैगिसो रबाड़ा (साउथ अफ्रीका) नैथन लायन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत) और मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)

Open in app