ICC की ताजा टी 20 रैंकिंग में टॉप 5 में शामिल हुए विराट कोहली, लगातार दो हॉफ सेंचुरी लगाने पर मिला फायदा

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शानदार 77 रनों की पारी खेली थी।

By अनुराग आनंद | Published: March 17, 2021 02:51 PM2021-03-17T14:51:01+5:302021-03-17T14:54:39+5:30

Virat Kohli joins top 5 in ICC's latest T20 ranking, gains two consecutive half-centuries | ICC की ताजा टी 20 रैंकिंग में टॉप 5 में शामिल हुए विराट कोहली, लगातार दो हॉफ सेंचुरी लगाने पर मिला फायदा

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने दूसरे टी20 मुकाबले में सिक्स लगाकर टी20 क्रिकेट में अपने 3,000 रन भी पूरे किए थे।भारत की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहलीआईसीसी टी 20 रैंकिंग में दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे टी 20 मैच में कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ दो मैंचों में कोहली ने लगातार दो हॉफ सेंचुरी लगाए, जिसका फायदा उन्हें मिला है। अब वह आईसीसी टी20 की टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में एक बार फिर से जगह पाने में कामयाब हो गए हैं। 

विराट कोहली 744 रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर काबिज हुए-

बता दें कि लगातार दो मैचों में शानदार परफॉर्मेंस के बाद विराट कोहली 744 रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। भारत की तरफ से केएल राहुल चौथे स्थान पर हैं, जबकि डेविड मलान अभी भी नंबर एक की पोजिशन पर बने हुए हैं। 

केएल राहुल टी-20 रैकिंग में तीसरे से चौथे पायदान पर फिसले-

पिछली चार पारियों में 0, 0, 1, 0 का स्कोर करने वाले केएल राहुल टी-20 रैकिंग में तीसरे से चौथे पायदान पर फिसल गए। यहां 894 अंकों के साथ इंग्लिश ओपन डेविड मलान की बादशाहत जारी है। टी-20 के टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाज, दो कीवी, दो ऑस्ट्रेलियाई हैं।  

Open in app