हरभजन सिंह ने शेयर किया वर्कआउट का वीडियो, 'बिल्डिंग कांप रही है' कहते हुए विराट कोहली ने लिए मजे

Harbhajan Singh, Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने वर्कआउट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर विराट कोहली ने लिए उनके मजे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 27, 2020 07:10 AM2020-05-27T07:10:01+5:302020-05-27T07:10:01+5:30

Virat Kohli Hilarious Comment On Harbhajan Singh Workout Video | हरभजन सिंह ने शेयर किया वर्कआउट का वीडियो, 'बिल्डिंग कांप रही है' कहते हुए विराट कोहली ने लिए मजे

हरभजन ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, विराट कोहली ने लिए मजे (Instagram)

googleNewsNext

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से लोगों को अपना वक्त घर पर बिताना पड़ रहा है, ऐसे में उनके लिए अपनी फिटनेस बरकरार रखना मुश्किल हो गया है। हालांकि इस दौरान स्टार क्रिकेटर्स अपने घर में ही एक्ससाइज करके खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं। 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा अक्सर अपने एक्सरसाइज का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं। 

स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस लिस्ट में शामिल हो गए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर मंगलवार को अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया और लिखा 'एक्सरसाइज जरूरी।'

कोहली ने हरभजन के वर्कआउट वीडियो पर किया मजेदार कमेंट

हरभजन के इस वीडियो पर विराट कोहली ने मजेदार कमेंट किया और लिखा, 'शाबाश पाजी। बिल्डिग कांप रही है मगर थोड़ी-थोड़ी।'

कोहली के अलावा क्रिकेटर मनदीप सिंह ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ओ हां धरती हिल रही है।'

कोहली ने इंस्टाग्राम पर मजेदार कमेंट से लिए भज्जी के मजे
कोहली ने इंस्टाग्राम पर मजेदार कमेंट से लिए भज्जी के मजे

मनदीप के कमेंट के जवाब मे हरभजन ने लिखा, 'ओ कि आ ये भूचाल आ गया।' 

टीम इंडिया के लिए लंबे समय से नहीं खेले हरभजन सिंहआईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए मैदान पर वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई द्वारा इस टी20 लीग को स्थगित करने से उनकी योजना पूरी नहीं हो पाई 

हरभजन का मानना है कि टी20 क्रिकेट के लिहाज से आईपीएल सबसे मुश्किल प्रतियोगिता है और इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

ये स्टार ऑफ स्पिनर भारत के लिए आखिरी बार 2016 में एशिया कप के टी20 मैच के दौरान खेला था।

Open in app