IPL 2019: कोहली बना रहे हैं 'विराट' रिकॉर्ड्स, आईपीएल में एक टीम से 5000 रन जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी

आरसीबी कैप्टन विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ शुक्रवार को 58 गेंदों पर 100 रन बनाये जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं। आईपीएल में यह कोहली का 5वां शतक रहा।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 20, 2019 11:58 AM2019-04-20T11:58:45+5:302019-04-20T12:03:58+5:30

Virat Kohli has 5 IPL hundreds as captain most run made in one team | IPL 2019: कोहली बना रहे हैं 'विराट' रिकॉर्ड्स, आईपीएल में एक टीम से 5000 रन जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी

विराट कोहली आरसीबी के लिए अब तक 5326 रन बना चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsबेंगलोर की यह नौ मैचों में दूसरी जीत है। आईपीएल प्लेऑफ के लिए कोहली की टीम की उम्मीदें अभी भी है।केकेआर को लगातार चार मैच जीतने के बाद लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। उसकी नौ मैचों में यह कुल पांचवीं हार है।

कप्तान विराट कोहली के आईपीएल में पांचवें शतक और मोईन अली की धमाकेदार पारी की मदद से रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने केकेआर को हराकर आईपीएल 2019 में RCB की उम्मीदें कायम रखी। कैप्टन कोहली ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाये जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं। मोईन अली ने केवल 28 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाये। 

बेंगलोर की यह नौ मैचों में दूसरी जीत है जबकि केकेआर को लगातार चार मैच जीतने के बाद लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। उसकी नौ मैचों में यह कुल पांचवीं हार है। इसके साथ ही विराट कोहली ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है।

आईपीएल में किसी एक टीम से सबसे ज्यादा रन

5326 - विराट कोहली (आरसीबी)

4351 - सुरेश रैना (सीएसके)

3671 - एमएस धौनी (सीएसके)

3589 - एबी डिविलियर्स (आरसीबी)

3546 - रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

3163 - क्रिस गेल (आरसीबी)

3035 - गौतम गंभीर (केकेआर)

3029 - डेविड वार्नर (हैदराबाद)

विराट कोहली के नाम आईपीएल में 5 शतक

विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ आईपीएल करियर का पांचवां शतक जड़ा और सबसे ज्यादा शतक के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। कोहली ने 12वें सीजन में पहला शतक है, जो तीन साल बाद आया है। इससे पहले विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल में कुल चार शतक लगाए थे। इसके बाद उन्होंने 2017 और 2018 के आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगाया था।

Open in app