Video: एक गलती... और पूरा टूर्नामेंट खराब, कप्तान विराट कोहली ने दी खिलाड़ियों को चेतावनी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है, जिसके लिए सभी 8 टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 24, 2020 07:47 PM2020-08-24T19:47:31+5:302020-08-24T20:26:48+5:30

Virat Kohli gives a sneak peek: RCB’s virtual team meet in UAE for IPL | Video: एक गलती... और पूरा टूर्नामेंट खराब, कप्तान विराट कोहली ने दी खिलाड़ियों को चेतावनी

Video: एक गलती... और पूरा टूर्नामेंट खराब, कप्तान विराट कोहली ने दी खिलाड़ियों को चेतावनी

googleNewsNext

रॉयल चैलेंजर बेंगलूर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए टीम की पहले आभासी बैठक में खिलाड़ियों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) को बनाये रखने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि एक गलती से पूरा टूर्नामेंट ‘खराब’ हो सकता है। यह अलग तरह की टीम बैठक थी लेकिन कोहली ने शुरूआत में भी साथी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अधिकारियों द्वारा लागू किये गये नियमों का पालन करें।

कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल के आगामी सत्र को यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। कोहली ने फ्रैचाइजी द्वारा ट्विटर पर जारी इस बैठक के वीडियो में कहा, ‘‘हमें जो भी कहा गया है, हम उसका पालन कर रहे है। मैं चाहूंगा कि हर कोई ‘बायो बबल’ को सुनिश्चित करने में कोई समझौता न करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम में से किसी एक की गलती से पूरा टूर्नामेंट खराब हो सकता है। और हम में से कोई ऐसा नहीं चाहेगा।’’

आरसीबी के क्रिकेट संचालन के निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच साइमन कैटिच भी इस बैठक में मौजूद थे। हेसन ने कोहली के सवाल के जवाब में नियमों के उल्लंघन के परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘‘इससे (उल्लंघन) बहुत सख्ती से निपटा जाएगा। आकस्मिक उल्लंघन के लिए, खिलाड़ियों को सात दिनों के लिए पृथकवास पर भेज दिया जाएगा और फिर परीक्षण में निगेटिव आने के बाद ही (बायो बबल में) वापसी करने दिया जाएगा। अगर खिलाड़ी जान-बूझ कर ऐसा करता है तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। खिलाड़ियों को एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे जिसमें परिणाम का जिक्र होगा।’’

भारतीय कप्तान ने अपनी फ्रेंचाइजी टीम से कहा, ‘‘हमें यह समझना होगा कि जैविक रूप से सुरक्षित महौल को बचाना जरूरी है। मैं टीम के पहले अभ्यास सत्र में जाने के लिए इंतजार कर रहा हूं। यह कुछ ऐसा है जिसका हम सभी लुत्फ उठाएंगे। हमारे पास पहले दिन से एक अच्छी टीम संस्कृति बनाने का मौका है।’’ 

Open in app