विराट कोहली का जलवा, लगातार तीसरी बार बने 'विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर'

30 वर्षीय कोहली ने साल 2014 में इंग्लैंड दौरे में महज 134 रन बनाए थे। कोहली ने इसके बाद साल 2018 में क्रिकट के तीनों फॉर्मेट में 2735 रन बनाए, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 59.3 की औसत से 593 रन जड़े। साल 2018 में कोहली ने टेस्ट में 5 शतक भी ठोके। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 10, 2019 03:38 PM2019-04-10T15:38:42+5:302019-04-10T16:09:30+5:30

Virat Kohli completes hat-trick, named Wisden’s ‘Leading Cricketer’ for third straight year | विराट कोहली का जलवा, लगातार तीसरी बार बने 'विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर'

विराट कोहली का जलवा, लगातार तीसरी बार बने 'विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर'

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लगातार तीसरी बार 'विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर' चुना गया है। कोहली के अलावा टैमी ब्यूमोंट, जोस बटलर, सैम कुरेन, राशिद खान और रोरी बर्न्स को विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया है।  

30 वर्षीय कोहली ने साल 2014 में इंग्लैंड दौरे में महज 134 रन बनाए थे। कोहली ने इसके बाद साल 2018 में क्रिकट के तीनों फॉर्मेट में 2735 रन बनाए, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 59.3 की औसत से 593 रन जड़े। साल 2018 में कोहली ने टेस्ट में 5 शतक भी ठोके। 

भारतीय कप्तान कोहली आस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन (10 बार) और इंग्लैंड के जैक होब्स (आठ बार) के बाद वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार तीन से ज्यादा बार पाने वाले तीसरे क्रिकेटर है। भारतीय महिला सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुनी गयीं।

Open in app