ब्रैड हॉग का दावा, विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड

दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग ने दावा किया है कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 6, 2020 12:56 PM2020-07-06T12:56:02+5:302020-07-06T13:05:47+5:30

Virat Kohli can break Sachin Tendulkar's record of 100 centuries: Brad Hogg | ब्रैड हॉग का दावा, विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड

विराट कोहली टेस्ट में 7 दोहरे शतक लगा चुके हैं।

googleNewsNext
Highlights'शतकों का शतक' लगा चुके तेंदुलकर।विराट कोहली के नाम 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक।ब्रैड हॉग का दावा, कोहली तोड़ेंगे रिकॉर्ड।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग के मुताबिक विराट कोहली महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 'शतकों के शतक' का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ब्रैड हॉग का मानना है कि कोहली का फिटनेस लेवल काफी बेहतर है, जो उन्हें इतिहास रचने में मदद कर सकता है।

इन दिनों खेला जा रहा बहुत ज्यादा क्रिकेट:

यू-ट्यूब चैनल पर हॉग ने कहा, "बेशक विराट ऐसा कर सकते हैं। जब सचिन तेंदुलकर ने शुरुआत की थी तब उनका फिटनेस लेवल काफी बेहतर था। उन्हें क्वालिटी फिटनेस ट्रेनर्स की बहुत मदद मिलती है। उन्हें बोर्ड पर बहुत सारे फीजियो और चिकित्सक भी मिले हैं। लोगों को होने वाली कोई भी परेशानी सीधे इसके ऊपर मिल सकती है। इसलिए खिलाड़ी कम मैच मिस करते हैं और निश्चित रूप से इन दिनों बहुत अधिक क्रिकेट खेली जा रही है। इसलिए हां, वह उस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।"

सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक:

100 - सचिन तेंदुलकर
71 - रिकी पोंटिंग
70 - विराट कोहली
63 - कुमार संगकारा
62 - जैक्स कैलिस

तेंदुलकर का प्रदर्शन:

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं।

सर्वाधिक शतकों के मामले में कोहली तीसरे पायदान पर हैं।
सर्वाधिक शतकों के मामले में कोहली तीसरे पायदान पर हैं।

70 शतक लगा चुके कोहली:

विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

Open in app